नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से उन रिपोर्टों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी, जिसमें कहा गया था कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को तिहाड़ जेल में कथित तौर पर वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, विशेष खाद्य पदार्थों के अलावा, जैन को जेल के अंदर मालिश की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तिहाड़ जेल में बंद जैन भी कथित तौर पर जेल के अंदर बिना किसी उचित अनुमति के कई अज्ञात लोगों से मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी जैन को दिए गए इस तरह के विशेष व्यवहार के सभी दस्तावेज और फुटेज पहले ही गृह मंत्रालय को सौंप चुका है. गौरतलब है कि ईडी ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत को जैन के साथ इस तरह का व्यवहार किए जाने की जानकारी भी दी थी.
पढ़ें: तेलंगाना : रुद्रराम से राहुल गांधी की शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
इससे पहले ईडी ने अप्रैल में जैन और उनके परिवार से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. सीबीआई द्वारा जैन और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने मामले की जांच शुरू की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी भी तिहाड़ जेल अधिकारियों पर जैन को विशेष सुविधा मुहैया कराने का आरोप लगाते हैं.