कोझिकोड (केरल) : कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. फैंस को इस टूर्नामेंट का इंतजार चार साल तक रहता है. भारत में भी वर्ल्ड कप का क्रेज देखने को मिलता है. केरल के कोझीकोड जिले के पुलावूर गांव में फैंस का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का कटआउट नदी के बीच में लगाया है. इस कटआउट ने सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
यहां तक कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस कटआउट की तस्वीर साझा की है. जब अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने ऐसा प्रयास किया तो ब्राजील के प्रशंसक कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने मेसी के कट आउट के ठीक सामने ब्राजील के सुपरस्टार नेमार जूनियर का 35 फीट का कटआउट खड़ा कर दिया. इससे दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच प्रतिद्वंद्विता एक नए स्तर पर पहुंच गई है.
हालांकि ब्राजील के मेसी का कट आउट लगाए जाने से नाखुश थे लिहाजा उन्होंने उससे कुछ बड़ा करने के लिए मेसी के कट आउट के सामने ही नेमार का कट आउट लगा दिया.केरल का यह इलाका राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के लिए भी प्रसिद्ध है, लेकिन अभी लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार जूनियर के कट आउट की वजह से चर्चा में है.
ये भी पढ़ें - ये है फुटबॉल खेलने वाला मुर्गा, मालिक का बन बैठा 'बॉडीगार्ड'