ETV Bharat / assembly-elections

केरल में फैंस ने मेसी और नेमार का नदी में लगाया विशाल कटआउट - कोझिकोड

फुटबॉल वर्ल्ड कप के शुरू होने की तिथि के पास आने के साथ ही फुटबाल का क्रेज बढ़ने लगा है. कोझिकोड के पुलावूर गांव में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और ब्राजील के सुपरस्टार नेमार जूनियर का लगाया गया कटआउट सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर बटोर रहा है.

After Messi, Neymar put a huge cutout in the river
मेसी के बाद नेमार का नदी में लगाया विशाल कटआउट
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

कोझिकोड (केरल) : कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. फैंस को इस टूर्नामेंट का इंतजार चार साल तक रहता है. भारत में भी वर्ल्ड कप का क्रेज देखने को मिलता है. केरल के कोझीकोड जिले के पुलावूर गांव में फैंस का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का कटआउट नदी के बीच में लगाया है. इस कटआउट ने सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

फुटबॉल वर्ल्ड कप के पास आते ही प्रशंसकों में चढ़ा खुमार

यहां तक ​​कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस कटआउट की तस्वीर साझा की है. जब अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने ऐसा प्रयास किया तो ब्राजील के प्रशंसक कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने मेसी के कट आउट के ठीक सामने ब्राजील के सुपरस्टार नेमार जूनियर का 35 फीट का कटआउट खड़ा कर दिया. इससे दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच प्रतिद्वंद्विता एक नए स्तर पर पहुंच गई है.

हालांकि ब्राजील के मेसी का कट आउट लगाए जाने से नाखुश थे लिहाजा उन्होंने उससे कुछ बड़ा करने के लिए मेसी के कट आउट के सामने ही नेमार का कट आउट लगा दिया.केरल का यह इलाका राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के लिए भी प्रसिद्ध है, लेकिन अभी लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार जूनियर के कट आउट की वजह से चर्चा में है.

ये भी पढ़ें - ये है फुटबॉल खेलने वाला मुर्गा, मालिक का बन बैठा 'बॉडीगार्ड'

कोझिकोड (केरल) : कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. फैंस को इस टूर्नामेंट का इंतजार चार साल तक रहता है. भारत में भी वर्ल्ड कप का क्रेज देखने को मिलता है. केरल के कोझीकोड जिले के पुलावूर गांव में फैंस का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का कटआउट नदी के बीच में लगाया है. इस कटआउट ने सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

फुटबॉल वर्ल्ड कप के पास आते ही प्रशंसकों में चढ़ा खुमार

यहां तक ​​कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस कटआउट की तस्वीर साझा की है. जब अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने ऐसा प्रयास किया तो ब्राजील के प्रशंसक कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने मेसी के कट आउट के ठीक सामने ब्राजील के सुपरस्टार नेमार जूनियर का 35 फीट का कटआउट खड़ा कर दिया. इससे दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच प्रतिद्वंद्विता एक नए स्तर पर पहुंच गई है.

हालांकि ब्राजील के मेसी का कट आउट लगाए जाने से नाखुश थे लिहाजा उन्होंने उससे कुछ बड़ा करने के लिए मेसी के कट आउट के सामने ही नेमार का कट आउट लगा दिया.केरल का यह इलाका राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के लिए भी प्रसिद्ध है, लेकिन अभी लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार जूनियर के कट आउट की वजह से चर्चा में है.

ये भी पढ़ें - ये है फुटबॉल खेलने वाला मुर्गा, मालिक का बन बैठा 'बॉडीगार्ड'

Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.