नवसारी: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज पहले चरण का मतदान है. 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. आज सुबह नवसारी के वांसदा में पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी के एक प्रत्याशी की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस हमले में उनके सिर में चोट आयी है. पीड़ितों ने हमले का आरोप कांग्रेस पर लगाया गया है.
भाजपा प्रत्याशी की कार पर हमला: भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल रात में प्रतापनगर से वंडरवेला जा रहे थे, तभी उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. कार का शीशा टूटने से पीयूष पटेल के सिर में चोट लग गई. मतदान से पहले हमला होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कांग्रेस के विधायक और वंसदा के उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया है.
कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी: वंसदा थाने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थक. थाने के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जमा हो गए. कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election : पहले चरण में कांग्रेस की होगी 'असली' परीक्षा