पहल: गौरैया संरक्षण का संकल्प लेकर घर को ही बना डाला 'चिड़ियाघर'
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र का एक परिवार गौरैया को विलुप्त होने से बचाने का प्रयास कर रहा है. यहां के निवासी कंचन ने अपने घर को चिड़ियाघर में तब्दील कर दिया है. इन्होंने अपने घर में गौरैया के रहने की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं, चिड़ियों को कोई नुकसान न हो इसके लिए इन्होंने अपने कमरों में सीलिंग फैन तक नहीं लगवाए हैं. कंचन बताते हैं कि पहले उनका घर कच्चा था और छप्पर में चिड़िया घोंसला बनाकर रहती थी, लेकिन उनका घर बनने के बाद चिड़िया सीलिंग फैन के ऊपर लगे बॉक्स में रहने लगी जिसके कारण कुछ जख्मी होकर मर गईं. ऐसी स्थिति से बचाने के लिए ही उन्होंने छोटी बाल्टियों में गोलाकार छेद करके दीवार के ऊपरी हिस्से में टांग दिए जिसमें गौरेया रह सकें. वह कहते हैं कि सभी को चिड़ियों के लिए घर में एक बॉक्स जरूर लगाना चाहिए जिससे इन्हें विलुप्त होने से बचाया जा सके.