सुरजपुरः सूरजपुर वन परिक्षेत्र प्रतापपुर धरमपुर सर्किल (circle)के ग्राम बगडा में आज सुबह-सुबह करीब 5:00 बजे खेत में धान देखने गए ग्रामीण की हाथी के हमले (elephant attack) में दर्दनाक मौत (painful death) हो गई. बताया गया है कि जब बगड़ा ददुरा पारा निवासी वीरसाय पिता बनारसी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति कंवर अपने धान की खेत में गया था. जहां अचानक हाथी से उसका मुठभेड़ हो गया और हाथी के हमले से घटनास्थल पर ही उसकी मौत (death on the spot) हो गई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोग घटना स्थल (scene of incident) पर अधिकारियों के पहुंचने तक शव को ले नहीं जाने दे रहे हैं.ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि वन विभाग के अधिकारी आम जनों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील नहीं हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसकी वजह से एक माह के अंदर इस प्रकार की तीसरी घटना सामले आ गई. ग्रामीण जंगली जानवरों (wild animals) की आतंक से दहशत में सांसें ले रहे हैं. उनके उपर कब, कहां जंगली जानवर हमला कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता.
कफ सिरप पीने से झोलाछाप डॉक्टर सहित 3 की बिगड़ी तबियत, 1 की मौत, 2 गंभीर
भागने तक का नहीं मिला मौका
रविवार की घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि वीरसाय पिता बनारसी पर हाथी के हमले में उसे भागने तक का कोई मौका नहीं मिला. हाथी ने उसे पटक कर मार डाला और कुछ दूर तक घसीट दिया. जिससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया. सूचना मिलने के बाद भी अभी तक वन विभाग (Forest departmen) की टीम मौके पर नहीं पहुचा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर और जिम्मेदार अधिकारी जब तक घटनास्थल पर नहीं आएंगे, वह शव को ले जाने नहीं देंगे.