सूरजपुर: दुनियाभर में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हाथियों के संरक्षण की दिशा में आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. इसी बीच सूरजपुर जिले के रमकोला से लगे हाथी रेस्क्यू सेंटर में रविवार को विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इसके अलावा हाथियों को पसंदीदा भोजन कराने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के गांवों में रहने वाले लोग भी विश्व हाथी दिवस के मौके पर रामकोला हाथी रेस्क्यू सेंटर पहुंचे थे. मौके पर वन अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आमजनों ने भी हाथियों की पूजा-अर्चना की. जानकारी के मुताबिक रामकोला हाथी रेस्क्यू सेंटर आकर्षण का केंद्र है. लोग हाथी रेस्क्यू सेंटर में दूर-दूर से घूमने आते हैं. यहां सीएफ वन्य प्राणी एसएस कंवर के मार्गदर्शन और उप निदेशक एलीफेंट रिजर्व प्रभाकर खलखो के निर्देश पर विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया गया था.
![world-elephant-day-celebrated-at-ramkola-elephant-rescue-center-in-surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8371777_1.jpg)
हाथियों को खिलाए गए लजीज व्यंजन
रामकोला हाथी रेस्क्यू सेंटर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. यहां हाथियों को नहलाकर तैयार किया गया. सभी कुमकी हाथियों को फूल-माला पहनाई गई. उन्हें सजाया गया. कैंप के महावत और तमिलनाडु के ट्रैकरों ने सभी हाथियों की पूजा की. उन्हें गन्ना, पपीता, अनानास, केला, कटहल, नारियल, खिचड़ी, मिठाई, गुड़, मिक्स उबला हुआ मीठा अनाज और अन्य लजीज व्यंजन खिलाया गया.
आकर्षण का केंद्र बना हाथी रेस्क्यू सेंटर रामकोला
बता दें कि दूर-दूर के पर्यटक हाथी रेस्क्यू सेंटर छुट्टियों में आते हैं. रामकोला के घने जंगलों के बीच बसा रेस्क्यू सेंटर लोगों का मन मोह लेता है. रेस्क्यू सेंटर के रेंजर अजय सोनी ने बताया कि यहां लोगों के लिए सुविधाओं का काफी इंतजाम किया गया है, ताकि रेस्क्यू सेंटर में आए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.