सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामानुज नगर और प्रेम नगर ब्लॉक में मतदान संपन्न हो गया. वही केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
रामानुज नगर और प्रेम नगर ब्लॉक में 120 पंचायतों के 249 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी अपने गृहग्राम रामानुजनगर पहुंचकर परशुरामपुर मतदान केंद्र में मतदान किया. मतदान के आखिरी समय में उन्होंने कतार में खड़े होकर मतदान किया. रेणुका सिंह सूरजपुर पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आईं. वहीं मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना का काम शुरू हो गया है.