सूरजपुर: ओड़गी ब्लॉक के शासकीय कॉलेज के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया. ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने के चलते रात से अभी तक गांव की बिजली व्यवस्था ठप्प है.
बता दें, रात में हल्की बारिश हो रही थी. करीब एक बजे रात को अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग गई. आग लगने से ट्रांसफॉर्मर में जोरदार धमाका भी हुआ जिसे सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के कारण गांव में बिजली नहीं है. वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. वहीं अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी दे दी है.
पढ़ें- सूरजपुर: लगातार बारिश से कई जगह जलभराव, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
बरसात में बना रहता है सांप-बिच्छू का खतरा
ओड़गी ब्लॉक सूरजपुर जिले का सबसे दूरस्थ इलाका है. जिसके कारण यहां आए दिन किसी न किसी ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है या फिर पोल गिर जाने के कारण महीनों तक बिजली नहीं आती है. जिसके कारण ग्रामीण परेशान भी होते हैं. वही ग्रामीणों को महीनों तक अंधेरों में रहकर गुजर बसर करना पड़ता है.
महीनों तक गुल रहती गांव की बत्ती
दूरस्थ और जंगली इलाका होने के कारण यहां आए दिन बरसात के दिनों में सांप के डसने का भी खतरा बना रहता है. वहीं बिजली व्यवस्था ठीक नहीं होने के चलते बच्चों के पढ़ाई पर भी असर पड़ता है. पिछड़ा इलाका होने के कारण यहां के ग्रामीण ज्यादा जागरूक नहीं हैं, जिसके चलते वे अधिकारियों के सामने अपनी बात नहीं रख पाते इसलिए इस इलाके में कई बार महीनों तक बिजली गुल रही है. यहां के लोग मोमबत्ती या लालटेन जलाकर ही अपना गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.