सूरजपुर: कोरोना (Corona) से बचने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) को ही कारगर बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए CG Teeka पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेश की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. सूरजपुर जिले में कोरोना के आंकड़े (corona patients in surajpur) भी लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच जिले में वैक्सीनेशन (vaccination in surajpur) की रफ्तार में कमी बड़ी चिंता का विषय है. ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीण टीका लगवाने आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सूरजपुर जिले के एक टीचर हर सुबह ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना का टीका (corona vaccination) लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे दिनेश साहू
इन टीचर का नाम दिनेश साहू है. वे सूरजपुर जिले के सुन्दरगंज में पदस्थ हैं. दिनेश हर रोज सुबह अपनी बाइक से माइक और लाउडस्पीकर लेकर सुन्दरगंज सहित कई गांवों में जाते हैं और घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हैं. लोगों को साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और टीकाकरण के फायदे बताते हैं. ड्यूटी से शुरू हुआ ये काम अब इनका पैशन बन गया है. जिससे अब ये आस-पास के कई गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करते हैं. इतना ही नहीं हर रोज अपने खर्च से ग्रामीणों को मास्क और साबुन भी बांट रहे हैं.
भिलाई में दिव्यांगों के लिए लगा विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप, दुर्ग में पहली बार पैर में लगा टीका
'कोरोना मुक्त करने का सपना'
टीचर दिनेश साहू का कहना है कि कोरोना टीका लगाने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन अब वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए अपनी बाइक से घूम-घूमकर जागरूक कर रहे हैं. वे बताते हैं कि उनका मकसद है कि उनके गांव के साथ ही आस-पास के गांवों के सभी लोगों का कोरोना का टीका लग जाए और वे कोरोना से मुक्त हो जाए.
दिनेश साहू की जागरूकता का दिख रहा असर
दिनेश साहू की इस पहल का स्थानीय ग्रामीण भी सराहना कर रहे हैं. वे भी यह मान रहे हैं की दिनेश साहू के समझाने का असर ग्रामीणों में दिखने लगा है. ग्रामीण पहले से जागरूक हुए है और टीका लगवाने के लिए तैयार हो रहे हैं. अब लोग अफवाहों को दरकिनार कर टीका लगवाने सेंटर जा रहे हैं.