ETV Bharat / state

सूरजपुर: 'पढ़ई तुंहर दुआर' नायक कॉलम में पुष्पराज पांडेय को मिली जगह - Hundred percent attendance of Pando tribe children increased

संकुल समन्वयक पुष्पराज पांडेय ने विकास खंड प्रेमनगर में नायक के कॉलम में जगह हासिल किया है. उनके प्रयास से विद्यालय से वंचित पंडो जनजाति के बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ी है. उन्हें शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जिले और राज्य के विभिन्न मंचो पर सम्मानित भी किया गया है.

sankool Coordinator Pushparaj Pandey
संकुल समन्वयक पुष्पराज पांडेय
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:55 PM IST

सूरजपुर: जिले के विकास खंड प्रेमनगर के संकुल समन्वयक पुष्पराज पांडेय बच्चों के लिए शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए नायक के कॉलम में जगह हासिल की है. पुष्पराज ने पंडो जनजाति के बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाई है. बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने अथक प्रयासों के साथ जनभागीदारी और शिक्षकों के सहयोग से योजना तैयार की. वे समाज में सुधार लाने का लक्ष्य लेकर अपनी बनाई गई योजना पर अमल करते हुए पंडो बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में सफल रहे. पुष्पराज पांडेय को उत्कृष्ठ कार्य के लिए जिले और राज्य के विभिन्न मंचो पर सम्मानित भी किया गया है. इस बारे में पुष्पराज कहते हैं कि बिना प्रयास के सिर्फ समय बदलता है, लोग और हालात बदलने के लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है.

नवा रायपुर अटल नगर में लोगों की बसाहट के लिए मिलेगी सुविधाएं

विकासखंड प्रेमनगर में नायक के कॉलम में पहले बीईओ आलोक कुमार सिंह थे. उनके बाद संकुल समन्वयक पुष्पराज ने इस कॉलम में जगह बनाकर ब्लॉक का मान बढ़ाया है. पुष्पराज पांडेय को समस्त संकुल समन्वयक के साथ शिक्षक और अधिकारीगणों ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की.

माताओं और बहनों का मिला भरपूर सहयोग

पुष्पराज पांडेय ने योजना के तहत विभिन्न कार्य किए हैं, जिसमें नवाचार शालाओं में विशेष रणनीति तैयार कर राज्य शासन के मंशानुरूप शालाओं का उन्मुखीकरण कर सभी शालाओं से माताओं को जोड़ने का सफल प्रयास किया. माताओं के साथ शैक्षिणक भ्रमण, खेल खिलौना निर्माण, कहानी, लोक कला, संस्कृति आदि विषयों पर कार्यक्रम कर उन्हें निरंतर शालाओं की गतिविधियों से जोड़े रखने की रणनीति बनाई जो सफल रही. वर्तमान कोरोना काल में भी माताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. माताओं और बहनों के साथ से 'अंगना म शिक्षा' कार्यक्रम इस विकास खंड में सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है.

नवोदय और एकलव्य में चयनित हुए हैं छात्र

विकास खण्ड प्रेमनगर 'पढ़ई तुँहर दुआर' के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि पुष्पराज पांडेय अपने विद्यालय के लिए समर्पित होकर कार्य को गति दे रहे हैं. जिसका लाभ पण्डों जनजाति के छात्रों को मिल रहा है जो कभी विद्यालय से वंचित हुआ करते थे. उनके विद्यालय से बहुत छात्र नवोदय और एकलव्य में चयनित हुए हैं. पुष्पराज नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, खिलौना बनाओ कार्यक्रम, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम, पेंटिंग, मृदा कला, स्थानीय बोली पर कार्य जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जनसहयोग से पुरुस्कार वितरण करवाने जैसे सराहनीय कार्यों का आयोजन कर ब्लॉक का नाम रौशन किया है. नायक के कॉलम में पुष्पराज को जगह मिलने से सभी शैक्षिक संकुल समन्वयकों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.

सूरजपुर: जिले के विकास खंड प्रेमनगर के संकुल समन्वयक पुष्पराज पांडेय बच्चों के लिए शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए नायक के कॉलम में जगह हासिल की है. पुष्पराज ने पंडो जनजाति के बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाई है. बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने अथक प्रयासों के साथ जनभागीदारी और शिक्षकों के सहयोग से योजना तैयार की. वे समाज में सुधार लाने का लक्ष्य लेकर अपनी बनाई गई योजना पर अमल करते हुए पंडो बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में सफल रहे. पुष्पराज पांडेय को उत्कृष्ठ कार्य के लिए जिले और राज्य के विभिन्न मंचो पर सम्मानित भी किया गया है. इस बारे में पुष्पराज कहते हैं कि बिना प्रयास के सिर्फ समय बदलता है, लोग और हालात बदलने के लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है.

नवा रायपुर अटल नगर में लोगों की बसाहट के लिए मिलेगी सुविधाएं

विकासखंड प्रेमनगर में नायक के कॉलम में पहले बीईओ आलोक कुमार सिंह थे. उनके बाद संकुल समन्वयक पुष्पराज ने इस कॉलम में जगह बनाकर ब्लॉक का मान बढ़ाया है. पुष्पराज पांडेय को समस्त संकुल समन्वयक के साथ शिक्षक और अधिकारीगणों ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की.

माताओं और बहनों का मिला भरपूर सहयोग

पुष्पराज पांडेय ने योजना के तहत विभिन्न कार्य किए हैं, जिसमें नवाचार शालाओं में विशेष रणनीति तैयार कर राज्य शासन के मंशानुरूप शालाओं का उन्मुखीकरण कर सभी शालाओं से माताओं को जोड़ने का सफल प्रयास किया. माताओं के साथ शैक्षिणक भ्रमण, खेल खिलौना निर्माण, कहानी, लोक कला, संस्कृति आदि विषयों पर कार्यक्रम कर उन्हें निरंतर शालाओं की गतिविधियों से जोड़े रखने की रणनीति बनाई जो सफल रही. वर्तमान कोरोना काल में भी माताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. माताओं और बहनों के साथ से 'अंगना म शिक्षा' कार्यक्रम इस विकास खंड में सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है.

नवोदय और एकलव्य में चयनित हुए हैं छात्र

विकास खण्ड प्रेमनगर 'पढ़ई तुँहर दुआर' के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि पुष्पराज पांडेय अपने विद्यालय के लिए समर्पित होकर कार्य को गति दे रहे हैं. जिसका लाभ पण्डों जनजाति के छात्रों को मिल रहा है जो कभी विद्यालय से वंचित हुआ करते थे. उनके विद्यालय से बहुत छात्र नवोदय और एकलव्य में चयनित हुए हैं. पुष्पराज नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, खिलौना बनाओ कार्यक्रम, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम, पेंटिंग, मृदा कला, स्थानीय बोली पर कार्य जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जनसहयोग से पुरुस्कार वितरण करवाने जैसे सराहनीय कार्यों का आयोजन कर ब्लॉक का नाम रौशन किया है. नायक के कॉलम में पुष्पराज को जगह मिलने से सभी शैक्षिक संकुल समन्वयकों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.