सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक में सालों से खेती कर रहा किसान विभागीय त्रुटि का शिकार हो गया. हालांकि तहसील कार्यालय ने उस त्रुटि को सुधार दिया जिससे शासकीय में दर्ज हुई उसकी जमीन उसे वापस तो मिल गई, लेकिन खाद्य विभाग ने किसान का पंजीकरण नहीं सुधारा जिससे उसका रकबा शून्य है, इस कारण किसान उपार्जन केंद्र शिवप्रसाद नगर में अपना धान नहीं बेच पा रहा है.
दरअसल विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा निवासी किसान मनमोहन गुप्ता की कुल रकबा 2.11 हेक्टेयर भूमि पटवारी हल्का नंबर 04 के राजस्व ग्राम बसकर में स्थित है. तमाम कोशिशों के बाद भी विभागीय त्रुटि के कारण किसान अपना धान खरीदी केन्द्र में नहीं बेच पा रहा है. किसान ने धान खरीदी के लिए गुरुवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा से गुहार लगाई है.
पढ़ें: धान खरीदी के सिर्फ 4 दिन: 11 हजार से ज्यादा किसानों ने अब तक नहीं बेचा धान
सौंपे गये आवेदन में किसान ने कलेक्टर को बताया है कि उसने किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर धान की फसल लगाई थी. फसल होने के बा अब 73 क्विंटल धान खरीदी केंद्रों में बेचना चाहता है. लेकिन सहकारी समिति सोनपुर ने उसका धान खरीदने से ये कहकर मना कर दिया कि शून्य रकबा होने के कारण धान की खरीदी नहीं हो सकती. धान नहीं बेच पाने से अब किसान परेशान है और उसे आर्थिक नुकसान हो रहा है. इस बीच शासन की तरफ से भी 55 हजार 666 रुपये की अदायगी करने का नोटिस जारी कर दिया है.
फिलहाल किसान ने जिले के कलेक्टर सहित सभी विभागीय अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी दे दी है.अब देखना होगा कि किसान की ये परेशानी कब दूर हो पाती है.