ETV Bharat / state

सूरजपुर जिला प्रशासन की अच्छी पहल, 24 घंटे के अंदर मिली मुआवजे की रकम - 24 घंटे के अंदर मुआवजे की राशि मिली

सूरजपुर जिले में एक परिवार को मुआवजे की राशि मृतक के अंतिम संस्कार से भी पहले मिल गई. जिससे परिजनों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है.

surajpur-district-administration-gave-compensation-amount-with-in-24-hours
24 घंटे के अंदर मिली मुआवजे की रकम
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 1:23 PM IST

सूरजपुर: मुआवजे के लिए महीनों या सालों भटकते तो अक्सर देखा या सुना होगा लेकिन ऐसा पहली बार सुनने को मिला होगा जब 24 घंटे के अंदर ही पीड़ित परिवार को मुआवजे की 4 लाख की राशि मिल गई हो. सूरजपुर जिला कलेक्टर ने एक संवेदनशील पहल करते हुए 24 घंटे के अंदर मुआवजे की राशि मृतक के परिवार को दिलाई. इस पूरे मामले में खास बात ये रही कि नाबालिग के दाह संस्कार से पहले ही उसके परिजनों को मुआवजे की 4 लाख राशि दे दी गई. जिससे परिजन काफी राहत महसूस करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं.

24 घंटे के अंदर मिली मुआवजे की रकम

पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के वीर गांव का है. जहां 15 साल का गोपाल राम अपने पिता जोखन राजवाड़े के साथ कुएं पर नहाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिर गया. पिता जोखन राम अपने बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नाबालिग की मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ में बस संचालक एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, यात्रियों को मिली राहत

घटना की जानकारी स्थानीय थाना जयनगर को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. साथ ही घटनास्थल पर प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. जहां मृतक गोपाल के परिजनों की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश के बाद तहसीलदार और SDM ने तत्काल पूरी औपचारिकता पूरी करते हुए फाइल को कलेक्टर के पास भेजा. जहां जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए 4 लाख की मुआवजा राशि जारी कर दिया. जब यह राशि मृतक के परिजनों को मिली तब तक मृतक गोपाल का दाह संस्कार भी नहीं हुआ था. इतनी जल्दी मुआवजा राशि मिलने को लेकर परिजन राहत महसूस कर रहे हैं. मृतक के परिजन के अनुसार उनका बच्चा अनमोल था जिसकी कोई कीमत नहीं थी. लेकिन कलेक्टर के द्वारा मुआवजा की राशि देने से उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है.

सूरजपुर: मुआवजे के लिए महीनों या सालों भटकते तो अक्सर देखा या सुना होगा लेकिन ऐसा पहली बार सुनने को मिला होगा जब 24 घंटे के अंदर ही पीड़ित परिवार को मुआवजे की 4 लाख की राशि मिल गई हो. सूरजपुर जिला कलेक्टर ने एक संवेदनशील पहल करते हुए 24 घंटे के अंदर मुआवजे की राशि मृतक के परिवार को दिलाई. इस पूरे मामले में खास बात ये रही कि नाबालिग के दाह संस्कार से पहले ही उसके परिजनों को मुआवजे की 4 लाख राशि दे दी गई. जिससे परिजन काफी राहत महसूस करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं.

24 घंटे के अंदर मिली मुआवजे की रकम

पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के वीर गांव का है. जहां 15 साल का गोपाल राम अपने पिता जोखन राजवाड़े के साथ कुएं पर नहाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिर गया. पिता जोखन राम अपने बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नाबालिग की मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ में बस संचालक एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, यात्रियों को मिली राहत

घटना की जानकारी स्थानीय थाना जयनगर को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. साथ ही घटनास्थल पर प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. जहां मृतक गोपाल के परिजनों की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश के बाद तहसीलदार और SDM ने तत्काल पूरी औपचारिकता पूरी करते हुए फाइल को कलेक्टर के पास भेजा. जहां जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए 4 लाख की मुआवजा राशि जारी कर दिया. जब यह राशि मृतक के परिजनों को मिली तब तक मृतक गोपाल का दाह संस्कार भी नहीं हुआ था. इतनी जल्दी मुआवजा राशि मिलने को लेकर परिजन राहत महसूस कर रहे हैं. मृतक के परिजन के अनुसार उनका बच्चा अनमोल था जिसकी कोई कीमत नहीं थी. लेकिन कलेक्टर के द्वारा मुआवजा की राशि देने से उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.