ETV Bharat / state

Surajpur latest news : कबाड़ से जुगाड़ बनाकर छात्र ने किया कमाल

सूरजपुर में एक छात्र ने कबाड़ से जुगाड़ बनाया है. जिससे कई किसान भाईयों को मदद मिलेगी.छात्र ने अपने पिता की तकलीफ को देखते हुए उपकरण बनाने का फैसला किया.

Surajpur latest news
कबाड़ से जुगाड़ बनाकर छात्र ने किया कमाल
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 12:29 AM IST

कबाड़ से बनाया जुगाड़

सूरजपुर : प्रतापपुर के गुडरुडांड माध्यमिक स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी सोच से कबाड़ को भी जुगाड़ से काम वाला बना दिया है. 13 वर्षीय छात्र ईश्वर कुमार ने सायकिल से चलने वाला कीटनाशक स्प्रे उपकरण तैयार किया है. जिसके कारण अब किसानों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.ईश्वर अपने पिता और दूसरे किसानों को कंधे में 16 लीटर के कीटनाशक स्प्रे को लेकर कई घंटों तक खेतों में छिड़काव करते देखा करता था. जिसके बाद उसे उपकरण बनाने की प्रेरणा मिली.

किसानों के लिए बनाया स्प्रे : ईश्वर को पता चला की छात्रों को छत्तीसगढ़ इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित होने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करना है. तब उसने कबाड़ में पड़े सायकिल और अन्य सामानों से कीटनाशक स्प्रे तैयार किया. जिससे किसानों को सब्जियों और फलों वाले खेतों में 16 लीटर के डब्बे को कंधे में लादकर हाथ से प्रेशर बनाते हुए नहीं घूमना पड़ेगा. अब किसान सायकिल चलाकर उपकरण से आसानी से स्प्रे कर सकता है.


पिता ने की तारीफ : ईश्वर के पिता अपने बेटे के कारनामे को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. ईश्वर के उपकरण को देख उनके पिता भी हैरत में पड़ गए है. अपने बेटे की अच्छी शिक्षा देने के लिए अब वो वचनबद्ध दिख रहे हैं. ईश्वर के इस उपकरण को छत्तीसगढ़ इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने छात्र के उपकरण बनाने के पीछे किसानों के हित की सोच की सराहना करते हुए प्रोत्साहित करते नजर आए.वहीं बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए छत्तीसगढ़ की ओर से ईश्वर के उपकरण का चयन हुआ है. ऐसे में इस उपकरण के व्याख्यान के बाद कई प्रक्रिया के बाद ही इसे पास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सूरजपुर में अनोखा विरोध प्रदर्शन

इंजीनियर बनना चाहता है ईश्वर : बहरहाल ग्रामीण इलाकों में जहां छात्र स्कूल छोड़ कम उम्र में ही दो जून की रोटी की तलाश में जुट जाते हैं. ऐसे में ईश्वर इंजीनियर बनने का सपना देखते हुए किसानों के कृषि के लिए समय की बचत और कम मेहनत में ज्यादा लाभ दिलाने के उपकरण पर काम करना चाहता हैं.ऐसे में ईश्वर चुनौती भरी इस राह को कैसे पूरा करेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

कबाड़ से बनाया जुगाड़

सूरजपुर : प्रतापपुर के गुडरुडांड माध्यमिक स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी सोच से कबाड़ को भी जुगाड़ से काम वाला बना दिया है. 13 वर्षीय छात्र ईश्वर कुमार ने सायकिल से चलने वाला कीटनाशक स्प्रे उपकरण तैयार किया है. जिसके कारण अब किसानों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.ईश्वर अपने पिता और दूसरे किसानों को कंधे में 16 लीटर के कीटनाशक स्प्रे को लेकर कई घंटों तक खेतों में छिड़काव करते देखा करता था. जिसके बाद उसे उपकरण बनाने की प्रेरणा मिली.

किसानों के लिए बनाया स्प्रे : ईश्वर को पता चला की छात्रों को छत्तीसगढ़ इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित होने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करना है. तब उसने कबाड़ में पड़े सायकिल और अन्य सामानों से कीटनाशक स्प्रे तैयार किया. जिससे किसानों को सब्जियों और फलों वाले खेतों में 16 लीटर के डब्बे को कंधे में लादकर हाथ से प्रेशर बनाते हुए नहीं घूमना पड़ेगा. अब किसान सायकिल चलाकर उपकरण से आसानी से स्प्रे कर सकता है.


पिता ने की तारीफ : ईश्वर के पिता अपने बेटे के कारनामे को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. ईश्वर के उपकरण को देख उनके पिता भी हैरत में पड़ गए है. अपने बेटे की अच्छी शिक्षा देने के लिए अब वो वचनबद्ध दिख रहे हैं. ईश्वर के इस उपकरण को छत्तीसगढ़ इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने छात्र के उपकरण बनाने के पीछे किसानों के हित की सोच की सराहना करते हुए प्रोत्साहित करते नजर आए.वहीं बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए छत्तीसगढ़ की ओर से ईश्वर के उपकरण का चयन हुआ है. ऐसे में इस उपकरण के व्याख्यान के बाद कई प्रक्रिया के बाद ही इसे पास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सूरजपुर में अनोखा विरोध प्रदर्शन

इंजीनियर बनना चाहता है ईश्वर : बहरहाल ग्रामीण इलाकों में जहां छात्र स्कूल छोड़ कम उम्र में ही दो जून की रोटी की तलाश में जुट जाते हैं. ऐसे में ईश्वर इंजीनियर बनने का सपना देखते हुए किसानों के कृषि के लिए समय की बचत और कम मेहनत में ज्यादा लाभ दिलाने के उपकरण पर काम करना चाहता हैं.ऐसे में ईश्वर चुनौती भरी इस राह को कैसे पूरा करेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

Last Updated : Jan 21, 2023, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.