ETV Bharat / state

सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल 23वें दिन भी जारी - भूख हड़ताल

रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों की हड़ताल से ग्राम पंचायत में सारे काम रूक गए हैं. 26 दिसंबर से पंचायत सचिव और 30 दिसंबर से रोजगार सहायक नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

Secretary and Employment Assistant sitting on strike
हड़ताल पर बैठे सचिव और रोजगार सहायक
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:51 AM IST

सूरजपुर: ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल आज 23वें दिन भी जारी है. सरकार की अनदेखी से नाराज जिले के 48 सचिवों ने बीते एक सप्ताह से क्रमिक भूख हड़ताल का रास्ता अपना लिया है. हड़ताल धरना स्थल का खर्च निकालने के लिए आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं.

सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल 23वें दिन भी जारी

नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक जिले के सभी 6 ब्लॉक मुख्यालय में धरना पर बैठे हुए हैं. 48 सचिव नगाड़ा बजाकर भीख मांगकर और भैंस के आगे बीन बजाने जैसी प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की और अब क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं. जहां पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. हड़ताल का समर्थन करने पहले भाजपा और अब सरपंच संघ के सामने आने के बाद सियासी रंग चढ़ गया है. इधर, दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं.

पढ़ें: रोजगार सहायक,पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप

भूख हड़ताल करने की दी चेतावनी

सूरजपुर जिले के 481 ग्राम पंचायत के 395 सचिव हड़ताल पर हैं. 20 जनवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल के बाद 21 और 24 जनवरी तक रायपुर में धरना देकर भूख हड़ताल करेंगे. मांगें नहीं पूरी होने पर 25 जनवरी को अपने परिवार समेत हड़ताली सचिव मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. ग्राम पंचायत सचिव अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन को खत्म करने के मूड में नहीं हैं. इधर, राज्य सरकार की तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आये हैं.

सूरजपुर: ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल आज 23वें दिन भी जारी है. सरकार की अनदेखी से नाराज जिले के 48 सचिवों ने बीते एक सप्ताह से क्रमिक भूख हड़ताल का रास्ता अपना लिया है. हड़ताल धरना स्थल का खर्च निकालने के लिए आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं.

सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल 23वें दिन भी जारी

नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक जिले के सभी 6 ब्लॉक मुख्यालय में धरना पर बैठे हुए हैं. 48 सचिव नगाड़ा बजाकर भीख मांगकर और भैंस के आगे बीन बजाने जैसी प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की और अब क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं. जहां पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. हड़ताल का समर्थन करने पहले भाजपा और अब सरपंच संघ के सामने आने के बाद सियासी रंग चढ़ गया है. इधर, दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं.

पढ़ें: रोजगार सहायक,पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप

भूख हड़ताल करने की दी चेतावनी

सूरजपुर जिले के 481 ग्राम पंचायत के 395 सचिव हड़ताल पर हैं. 20 जनवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल के बाद 21 और 24 जनवरी तक रायपुर में धरना देकर भूख हड़ताल करेंगे. मांगें नहीं पूरी होने पर 25 जनवरी को अपने परिवार समेत हड़ताली सचिव मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. ग्राम पंचायत सचिव अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन को खत्म करने के मूड में नहीं हैं. इधर, राज्य सरकार की तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आये हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.