ETV Bharat / state

'इस स्कूल में पढ़ते हैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री'

सूरजपुर के पुरुलिया डी में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां प्रधानमंत्री भी पढ़ते हैं, जहां पढ़ने वाले छात्रों को बस्ते के बोझ तले दबना नहीं पड़ता या यूं कहें कि यह स्कूल छत्तीसगढ़ का पहला बस्तामुक्त विद्यालय है.

बाल कैबिनेट
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:41 PM IST

स्कूल में मौजूद है बाल कैबिनेट
सूरजपुर: पुरुलिया डी में स्थित जिले के पहले बस्तामुक्त स्कूल में आठवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि बस्तामुक्त होने के साथ ही यहां पढ़ाई कराने का तरीका भी बेहद खास है.


दूसरे प्रदेशों में भी है ख्याति
इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, खेल और सांस्कृतिक मंत्री सहित सभी विभागों के प्रभार दिए जाते हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से यह स्कूल छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी जाना जाता है.


'प्रधानमंत्री' ने किया स्वागत
स्कूल में परीक्षा के पहले आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े और उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया.


'शैक्षणिक यात्रा को सुनने का मिला अवसर'
संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि, 'विदाई समारोह के माध्यम से छोटे छात्र-छात्राओं को अपने से बड़े उम्र के अध्ययनरत भाई-बहनों को सम्मानित करते हुए परंपरा का निर्वहन किया गया है. इसके साथ ही आठवीं के छात्र-छात्राओं ने उनके द्वारा संस्था में गुजारे गए तीनों साल की शैक्षणिक यात्रा को विस्तृत से सुनाने का अवसर मिलता है.


'कैबिनेट' ने प्रस्तुत किए अपने विचार
इस दौरान संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े, उपप्रधानमंत्री देवंती राजवाड़े, कृषि मंत्री सरिता राजवाड़े, बाल कमेटी की सदस्य लीलावती राजवाड़े, खेल मंत्री अजय सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.


'जीवन में करेंगे अनुसरण'
इस दौरान यहां मौजूद छात्रों ने संस्था को आस-पास की संस्थाओं से बेहतर बनाते हुए यहां पर बताई गई बातों को जीवनभर याद रखने और शिक्षकों को आदर्श बनाते हुए उनके आचरण को जीवन में अनुसरण करने की बात कही.

स्कूल में मौजूद है बाल कैबिनेट
सूरजपुर: पुरुलिया डी में स्थित जिले के पहले बस्तामुक्त स्कूल में आठवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि बस्तामुक्त होने के साथ ही यहां पढ़ाई कराने का तरीका भी बेहद खास है.


दूसरे प्रदेशों में भी है ख्याति
इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, खेल और सांस्कृतिक मंत्री सहित सभी विभागों के प्रभार दिए जाते हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से यह स्कूल छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी जाना जाता है.


'प्रधानमंत्री' ने किया स्वागत
स्कूल में परीक्षा के पहले आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े और उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया.


'शैक्षणिक यात्रा को सुनने का मिला अवसर'
संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि, 'विदाई समारोह के माध्यम से छोटे छात्र-छात्राओं को अपने से बड़े उम्र के अध्ययनरत भाई-बहनों को सम्मानित करते हुए परंपरा का निर्वहन किया गया है. इसके साथ ही आठवीं के छात्र-छात्राओं ने उनके द्वारा संस्था में गुजारे गए तीनों साल की शैक्षणिक यात्रा को विस्तृत से सुनाने का अवसर मिलता है.


'कैबिनेट' ने प्रस्तुत किए अपने विचार
इस दौरान संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े, उपप्रधानमंत्री देवंती राजवाड़े, कृषि मंत्री सरिता राजवाड़े, बाल कमेटी की सदस्य लीलावती राजवाड़े, खेल मंत्री अजय सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.


'जीवन में करेंगे अनुसरण'
इस दौरान यहां मौजूद छात्रों ने संस्था को आस-पास की संस्थाओं से बेहतर बनाते हुए यहां पर बताई गई बातों को जीवनभर याद रखने और शिक्षकों को आदर्श बनाते हुए उनके आचरण को जीवन में अनुसरण करने की बात कही.

Intro:बस्ता मुक्त विद्यालय Body:सूरजपुर बस्ता मुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला पुरुलिया डी छत्तीसगढ़ का पहला बस्ता मुक्त विद्यालय है जहां जहां बच्चों को मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री ,शिक्षा मंत्री, खेल मंत्री ,सांस्कृतिक मंत्री इत्यादि पदों से नवाजा गया है इस विद्यालय का नाम छत्तीसगढ़ में ही नहीं छत्तीसगढ़ से बाहर भी जाना जाता है इस विद्यालय में आज हां आज आठवीं के बच्चों को परीक्षा पूर्व विदाई देते हुए कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रबंधन समिति के द्वारा धर्मजीत राजवाड़े उपाध्यक्ष गायत्री राजवाड़े एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित मैं रामनगर शैक्षणिक समन्वय बृजेंद्र लाल जयसवाल इत्यादि उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े एवं उनके साथी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया विदाई समारोह के संबंध में संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विदाई समारोह के माध्यम से छोटे छात्र छात्राओं को अपने ही बड़े उम्र के अध्ययनरत भाई-बहनों को सम्मानित करते हुए परंपरा का निर्वहन किया गया है तो वही अध्ययनरत आठवीं के छात्र छात्राओं ने उनके द्वारा संस्था में पढ़ी गई तीनों वर्षों का शैक्षणिक यात्रा विस्तृत को सुनाने का अवसर प्राप्त होता है इस कड़ी में संस्था के प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े उपप्रधानमंत्री देवंती राजवाड़े कृषि मंत्री सरिता राजवाड़े बाल कमेटी के सदस्य लीलावती राजवाड़े खेल मंत्री अजय सिंह द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए आप सभी ने संस्था को आसपास की संस्थाओं से बेहतर बनाते हुए यहां पर बताई गई बातों को जीवन भर याद रखने एवं शिक्षकों को आदर्श बनाते हुए उनके आचरण को जीवन प्राप्त अनुसरण करने की बात कही है तथा का क्रम में अतिथियों के हाथों अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पेन पेंसिल रबर कटर इसलिए पट्टी देकर हौसला अफजाई की गई उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर आने वाले वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामना देकर विदाई दी गईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.