सूरजपुर : जिले में मुंडा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. शहर के मिनी स्टेडियम में पत्रकार इलेवन और अधिवक्ता संघ के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें अधिवक्ता संघ ने जीत हासिल की. इस दौरान डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि खेल में उम्र की पाबंदी नहीं होती है, किसी भी उम्र में कोई भी खेल सकता है और यह हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है.
प्रतापपुर के लोकप्रिय क्रिकेटर दिवंगत राजेश गुप्ता की स्मृति में हर साल मुंडा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत राजेश गुप्ता के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. जिसके बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया. रोमांचक मुकाबले में अधिवक्ता संघ ने पत्रकार इलेवन को हराकर सद्भावना मैच जीत लिया. इस दौरान डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि दोनों टीमों में बहुत से खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र ज्यादा है और इन्हें खेलते देख अच्छा लग रहा है. इस मैच से यह स्पष्ट है कि खेल किसी भी उम्र में खेला जा सकता है और यह आवश्यक भी है, क्योंकि खेल हमें स्वस्थ रखने में सहायक साबित होते हैं.
पढ़ें- गरियाबंद: ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक करेंगे हड़ताल
मंत्री ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खेल के क्षेत्र में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स को लेकर सरकार बहुत काम कर रही है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. मैच के दौरान पंकज सिन्हा और अंकित जायसवाल ने अम्पायरिंग की. आनंद शुक्ला ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई. अधिवक्ता संघ की ओर से प्रवीण चौबे, आरके मिश्रा, नवीन नाविक, सुनील गुप्ता, विपिन जायसवाल, कमलेश्वर प्रसाद, सुमित कुमारऔर पत्रकार इलेवन की ओर से कृष्ण मुरारी शुक्ला, प्रवीण दुबे, मदन गर्ग, राकेश मित्तल, राजेश गर्ग,चंद्रिका कुशवाहा, अनूप विश्वास, मनीष गुप्ता, सोनू कश्यप, जिसान खान, राजा खान, योगेंद्र सिंह और अन्य उपस्थित थे.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव श्रीवास्तव ने की. इस दौरान शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्या सागर सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, शिवभजन मरावी, जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, नवीन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, मासूम इराकी, बलबीर यादव, फकरुद्दीन अंसारी, संजीव पांडेय, अनूप गुप्ता, राजेश कश्यप सहित एसडीएम सीएस पैंकरा, बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ, सीईओ निजामुद्दीन, अनुजेश्वर पांडेय, बीआरसी रमेश सिंह और आयोजन समिति के संजय जायसवाल, विक्रम प्रताप सिंह, अंकित जायसवाल, सर्वेश्वर तिवारी, सिक्कू गुप्ता, अमित गुप्ता, अक्षय गुप्ता और अन्य उपस्थित थे.