सूरजपुर: जिले में एक बार फिर से ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के बैंकों में लॉकडाउन के नियम का उल्लघंन किया जा रहा था. जिसकी खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि, मास्क और हैंड सैनिटाइजर के बिना बैंकों में घुसने की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन भी अनिवार्य किया गया है.
पढ़ें - सूरजपुरः लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख बैंकों से पैसे निकाल रहे लोग
कलेक्टर ने दी चेतावनी
ETV भारत में खबर प्राथमिकता से दिखाई जाने के बाद, सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी बैंक मैनेजर और अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर दीपक सोनी कहा कि, जिस भी बैंक के सामने भीड़ दिखेगी, उस बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद से बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जा रहा है. साथ में हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही बैंक में घुसने की अनुमति दी जा रही है. जिसके बाद से बैंकों में भीड़ कम लग रही है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर रहे हैं.
पढ़ें - सूरजपुर: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका