सूरजपुर: सर्व आदिवासी समाज और अल्पसंख्यक समाज की ओर से शनिवार को NCR और CAA के विरोध में रैली निकाली जानी थी. जिसके लिए SDM से परमिशन मांगी गई थी, लेकिन SDM ने कोरोना वायरस के कारण जिले में इस रैली को निकालने का आदेश नहीं दिया. जिसके बाद लोगों ने रैली को रद्द करते हुए SDM को ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा दिया है.
आदिवासी एकता मंच के बैनर तले होने वाली संविधान बचाओ रैली को रद्द कर दिया गया है. रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी, दलित सहित कई समाज के लोग शामिल होने वाले थे.
पढ़ें- कोरोना का कहरः रायपुर रेलवे स्टेशन पर बना हेल्प डेस्क, सतर्कता जारी
आयोजकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोरोना वायरस को कोरी अफवाह बताया और कहा कि यह सब प्रशासन की चाल है ताकि वे NCR और CAA का विरोध न कर पाए. उन्हेंने कहा कि यह प्रशासन की भूल है, जिससे उसे लगता है कि प्रशासन कोरोना वायरस के कारण उन्हें रैली नहीं निकालने दिया जाएगा, लेकिन वे फिर एकजुट होंगे और रैली निकाल सरकार का विरोध करेंगे.