सूरजपुर : जिले में लिपिक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. लिपिक शुभम पात्र की आत्महत्या को लेकर उचित कार्रवाई और जांच की भी मांग की गई है. शुभम की आत्महत्या के पीछे की वजह प्रताड़ना बताई जा रही है.
लिपिकों का मानना है कि गरियाबंद के देवभोग तहसीलदार के प्रताड़ना के कारण लिपिक ने सुसाइड किया है. इसके लिए तहसीलदार पर अपराधिक मामला दर्ज होने के साथ-साथ न्यायिक जांच भी होनी चाहिए. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो पूरे प्रदेश में लिपिक आगे चलकर उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें : गरियाबंद : शुभम को इंसाफ दिलाने आगे आ रहे लोग, मां ने लगाए कई आरोप
शुभम पात्र ने की थी आत्महत्या
15 अक्टूबर को लिपिक शुभम पात्र ने अपने किराये के मकान में आत्महत्या कर ली थी. उसने सुसाइड नोट में तहसील कार्यालय के एक अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. अफसर पर लगे आरोप के बाद दूसरे दिन ही यानी 16 अक्टूबर को मृतक की मां भारती देवी ने थाने पहुंच कर लिखित में शिकायत की थी. प्रभारी मंत्री के अनुशंषा के बावजूद कलेक्टोरेट में ट्रांसफर नहीं होने का उल्लेख भी पत्र में किया गया था. इधर गुस्साए लिपिक संघ ने भी शुभम के साथ अफसरों की ओर से किए गए व्यवहार पर भी न्यायिक जांच की मांग की है.