सूरजपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया था. साथ ही किसी भी तरह से फीस नहीं लेने की मांग की गई थी. ऐसे में सूरजपुर जिले के एक निजी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राएं इन दिनों कॉलेज की फीस वसूली से परेशान है. जिसे लेकर छात्राओं ने आरोप लगाया है.
छात्राओं को मोबाइल में मैसेज कर फीस की मांग
दरअसल सूरजपुर के कलुआ स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेंटर में पढ़ रही छात्राओं को मोबाइल में मैसेज कर इसकी मांग की जा रही है. छात्रा ने बताया कि शिक्षण संस्था के संचालक की तरफ से कई बार से मोबाइल पर मैसेज आया कि फीस जल्द से जल्द जमा करें. छात्रा ने यह भी बताया कि कॉलेज प्रबंधन हर दिन के हिसाब से विलंब शुल्क देने की चेतावनी दे रहा है. छात्र संगठन ने कहा है कि मनमानी नहीं होने देंगे. वहीं इस मामले में छात्र- छात्राओं ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
पढ़ें- निजी स्कूलों की फीस को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका हाईकोर्ट से खारिज
परिजन ने प्रबंधन पर लगाए आरोप
बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से लगातार अभिभावकों की शिकायत रही है कि निजी शिक्षण संस्था लगातार मोटी रकम वसूल रहे हैं. इस पर अंकुश लगाया जाए.