सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी सख्त रवैया अपना रहा है. आम लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए सलाह दी जा रही है. कोरोना संक्रमण रोकथाम के नियमों का पालन नहीं करने वाले लापरवाहों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.
प्रशासन अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहा है. दरअसल गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को प्रशासन की ओर से ही फेस मास्क वितरण किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. सूरजपुर एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने पुलिस टीम के साथ नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा की मौजूदगी में बस स्टैंड में कैंप लगाकर बिना फेस मास्क पहने घूमते पाए जाने वाले 102 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. 12 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
REALITY CHECK: जगदलपुर के स्कूलों में कोरोना से बचाव की कैसी है तैयारी ?
विधानसभा में कोरोना
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में अरुण वोरा हिस्सा ले रहे थे. 2 दिन पहले विधानसभा में बजट के दौरान वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ फोटो सेशन में भी शामिल हुए थे.
फरवरी में स्कूल खुलने के बाद से छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस बीच गरियाबंद के वन विभाग दफ्तर में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. एक साथ 16 कर्मचारी संक्रमित मिले थे.