सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 5 बजे जिले के नागरिकों सहित बच्चों ने भी घर के बाहर निकलकर आपातकालीन सेवा देने वाले कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए थाली, घंटी और शंख बजाया.
जनता कर्फ्यू के दौरान सूरजपुरवासियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे दिन खुद को घर में सीमित कर लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू में 5 बजे तक लोगों से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियार्मियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों के लिए तालियां-थालियां और शंख बजाने का आह्वान किया था.