सूरजपुर : जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. इस बार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह होंगी. जो झंडा फहराएंगी.
संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह मुख्यमंत्री के नाम संदेश वाचन और परेड की सलामी लेंगी. इस बार के समारोह में कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा. पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाएगा. कार्यक्रम को सादगी पूर्ण तरीके से मनाने की तैयारी भी पूरी कर ली गयी है.
पढ़ें- रायपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके और बस्तर में सीएम भूपेश करेंगे ध्वजारोहण
सादगी से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में हर बार की तरह आयोजित किया जाएगा. शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाएगी. जिले के अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह को जिस नियमों और सादगीपूर्वक मनाया गया था उस तरह गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया जाएगा. इसमें कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. जिला मुख्यालय समेत नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरी सादगी से मनाने के निर्देश दे दिए गए हैं.