सूरजपुर: लटोरी क्षेत्र में गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पैदल महेशपुर गांव की तरफ जा रहा था. आरोपी रायगढ़ क्षेत्र का है. आरोपी को लटोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो किलो गांजा बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सरगुजा क्षेत्र में पहली बार गांजा बेचने आया है. उसका उद्देश्य गांजा तस्करी के लिए नेटवर्क तैयार करना था.
पढ़ें: 14 लाख के गांजा के साथ इनोवा वाहन जब्त
पुलिस को मुखबीर से गांजा बेचने वाले आऱोपी की सूचना मिली थी. मुखबीर ने बताया था कि रायगढ़ इलाके का एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में महेशपुर गांव तरफ जा रहा है. सूचना के आधार पर एसपी राजेश कुकरेजा ने चौकी प्रभारी सुमंत पांडे को निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर महेशपुर चौक के पास पैदल जा रहे आरोपी को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान व्यक्ति के बैग से पुलिस को 2 किलो गांजा मिला. तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही गांजा को जब्त कर लिया है.
एनडीपीएस के तहत कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार अवैध कारोबार और नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने अपना नाम धन्नाराम रवि बताया है. वह रायगढ़ जिले के कापू थाना इलाके के ग्राम कुमेचवा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.