सरगुजा: जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने के मामले को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन सनसनी बनी रही. लेकिन शाम होते ही अस्पताल प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
दरअसल जिले में गुरुवार को सऊदी अरब से हज करके दो हज यात्री वापस लौटे हैं. जिसके बाद उन्हें सर्दी जुकाम की शिकायत हुई. वे इलाज के लिए जिला अस्पताल गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही होम आइसोलेशन पर रखा था और उनका ब्लड सैंपल लेकर रायपुर एम्स जांच के लिए भेजा गया था. देर शाम जांच रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस का प्रकोप नहीं होने की जानकारी दी.