सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके कारण जिले में अभी तक 4 कंटेनमेंट जोन भी घोषित हो चुके हैं. शुक्रवार को एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जरही नगर पंचायत को सील कर दिया गया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को रायपुर एम्स से सभी की सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
नगर पंचायत जरही में एक दिन पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जरही नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक पांच को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. नगर पंचायत जरही के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को तीन दिन यानी 26 जुलाई तक के लिए बंद रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं. CMO ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में पूरी तरह किसी भी व्यक्ति का आना जाना प्रतिबंधित है. वहीं आवश्यक सामग्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं. जिले में लगातार हो रहे संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत जरही सहित सूरजपुर नगर को भी आधा बंद किया गया है. जिसमें होटल अस्थायी ठेले, पान दुकान, सैलून एवं ब्यूटी पार्लर को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.
पढ़ें: राजनांदगांव में एक आरक्षक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 43
30 जुलाई तक बंद रहेगी दुकानें
कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के साथ संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में 29 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में सूरजपुर जिले में भी अब प्रशासन अप्रत्यक्ष लॉकडाउन की ओर है. सूरजपुर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में होटल रेस्टोरेंट, चौपाटी, ठेले, गुमटी समेत कई सार्वजनिक स्थलों में भीड़-भाड़ वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को शुक्रवार से 30 जुलाई तक बंद करने के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
पढ़ें: कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन कार्ड के जरिए निःशुल्क दिया जाएगा चावल और चना
छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे है. शुक्रवार देर रात तक एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है. पूरे प्रदेश की अगर बात करें, तो कुल 426 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिर्फ राजधानी रायपुर से 244 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव केस इस समय 1,061 हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें, तो कुल मरीजों की संख्या 6 हजार 819 हो गई है. एक्टिव मरीज राज्य में 2 हजार 216 हैं. प्रदेश में शुक्रवार को बलौदाबाजार की एक महिला और रायपुर के एक पुरुष की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो चुकी है.