सूरजपुर: सोशल साइट्स पर इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. सूरजपुर में फेसबुक पर दोस्ती के बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. मामले में पीड़िता नाबालिग है और फेसबुक फ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया है.
मामला सूरजपुर के विश्रामपुर का बताया जा रहा है. जहां फेसबुक पर एक 12वीं की छात्रा की दोस्ती धरती पारा गांव के एक युवक राजेंद्र प्रजापति से हुई थी. जिसके बाद राजेंद्र ने फेसबुक के ही माध्यम से छात्रा को विश्रामपुर में मिलने के लिए बुलाया, जहां राजेंद्र उसे कुरुवा गांव ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
तीन आरोपी थे शामिल
नबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी राजेंद्र उसे अंबिकापुर के एक निजी मकान में ले गया, जहां राजेंद्र के दो साथी खुल्ले लाल राजवाड़े और अविनाश प्रजापति पहले से मौजूद था.
छात्रा के वहां पहुंचने के बाद उन दोनों ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद तीनों ने छात्रा किसी सुनसान जगह पर छोड़ वहां से फरार हो गए. पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने पूरा मामला विश्रामपुर थाने में दर्ज कराया है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.