सूरजपुर : पंकज के आत्महत्या का मामला सियासी रूप ले चुका है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मृतक पंकज के गृह ग्राम सलका पहुंचकर उसके परिजन से मुलाकात की.
ग्रामीणों ने जैसे ही केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को देखा, वे मामले की CBI जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी. बता दें कि सूरजपुर की रहने वाली हैं.
फूट-फूटकर रो पड़ी बहन
मृतक की बहन ने जैसे ही मंत्री रेणुका सिंह को देखा, वो खुद को संभाल नहीं सकी. पुलिस पर भाई को साजिश के तहत फंसाने की बात कहते हुए फूट-फूटकर रो पड़ी.
पत्नी ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी ने पुलिस पर पंकज की हत्या का आरोप लगाने के साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है.
'सीधा साधा था पंकज होनी चाहिए जांच'
जिस दुकान में मृतक पंकज काम करता था, उस दुकान के संचालक का कहना है कि 'मृतक पर अंबिकापुर के ही कुछ लोग चोरी करने का आरोप लगाकर धमकी दी थी. दुकान संचालक का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए
'सरकार पर बरसी रेणुका सिंह'
इस मामले में रेणुका सिंह ने कहा कि, 'भूपेश सरकार पुलिस को गुंडा बनाकर आदिवासियों को मरवा रही है. सरकार न चला पाने के कारण मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'.
अमित शाह को सौंपी फाइल
मंत्री ने बताया कि 'उन्होंने खुद गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी देने के साथ ही कुछ तस्वीरें भी उन्हे सौंपी है. जिन तस्वीरों में साफ तौर पंकज के साथ पुलिस की बर्बता दिख रही है.