सूरजपुर: जिले में रविवार को नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन रंगमंच मैदान में किया गया. जिसमें प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अध्यक्षों और पार्षदों को शपथ दिलाई.
मंत्री प्रेमसाय ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष को सम्मानित कर नगर के विकास के लिए शासन से भरपूर सहयोग की बात कही. कार्यक्रम के दौरान सूरजपुर के पांचों नगरीय निकायों के नवनिर्वाचत अध्यक्ष और पार्षद भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सूरजपुर के हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया गया.