सूरजपुर: प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से आंधी-तूफान लगातार कहर बरपा रहा है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी क्रम में देर रात में आई तेज आंधी तूफान ने एक परिवार का आशियाना उजाड़ दिया, तो कई गांव में अंधकार कर दिया. तेज आंधी तूफान की वजह से धूमाडांड़ के विज्ञान पारा में एक ग्रामीण के घर पर पेड़ गिर गया, इससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.
![Mango tree fell at home due to storm in surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-ghr-pe-gira-ped-avb-cgc10079_31052020085040_3105f_1590895240_936.jpg)
आज से शुरू होगा तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य, संग्राहकों में खुशी
दरअसल, रात में प्रतापपुर ब्लॉक के धूमाडांड़ के विज्ञान पारा में तेज आंधी तूफान आई, जिसके कारण तकरीबन 1 बजे रात प्रेमलाल के घर के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार रात में प्रेमलाल अपने परिवार के साथ घर पर ही था, लेकिन अचानक उमड़े आंधी-तूफान से आम का पेड़ उनके घर पर आ गिरा, लोगों ने जल्दी-जल्दी घर से बाहर निकलकर खुद को बचाया.
सूरजपुर: हाथी के हमले से बाल-बाल बची मां-बेटी, वन विभाग पर सवाल
प्रेमलाल के अनुसार पेड़ के गिरने से परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा है. लगातार रात में आ रहे आंधी तूफान के कारण कई लोगों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है. साथ ही कई गांव की बिजली गुल हो गई है. कई जगह बिजली के पोल गिर गए हैं, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है.
![Mango tree fell at home due to storm in surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-ghr-pe-gira-ped-avb-cgc10079_31052020085040_3105f_1590895240_33.jpg)
सूरजपुर के जंगलों में हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, वन विभाग बेसुध
बता दें कि एक तो कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, तो वहीं अब कुदरती कहर भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन कर उभरा है. अब ऐसे में प्रेमलाल को अपने परिवार को रखने को लेकर चिंता बढ़ गई है. प्रेमलाल को प्रशासन से मदद की आस है, जिससे वह फिर से अपने उजड़े आशियाने को बना सके. साथ ही उसका परिवार हंसी खुशी रह सके.