सूरजपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सूरजपुर पुलिस और परिवहन विभाग ने एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत नशे की हालत में अगर किसी ने एक्सीडेंट कर दिया, तो पहली बार में उसके लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जबकि वही व्यक्ति अगर दूसरी बार पकड़ाता है, तो उसके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा.
इस अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस और परिवहन विभाग ने बीते 15 दिनों के अंदर जिलेभर में 9 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस को तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया है. जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए सूरजपुर पुलिस और परिवहन विभाग ने यह मुहिम शुरू की है.
पढ़ें: यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक बनेंगे ट्रैफिक मितान
सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि इस अभियान के तहत नियम के खिलाफ वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सूरजपुर में जहां एक ओर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण और शहरवासियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर सिर्फ अवैध वसूली कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान भी नाबालिग और शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं करती है. अब देखना होगा कि एसपी की शुरू की गई लाइसेंस सस्पेंड करने की मुहिम जमीन पर सही से लागू हो पाती है या नहीं.