सूरजपुर: 4 फरवरी को कैंसर दिवस है. कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को जिले में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जाएगा. जिला चिकित्सालय और जिले के सभी विकासखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम पर कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी.
कैंप में इलाज के लिए सभी मरीजों को अपना ओपीडी पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर ने मरीजों से अपील की है कि कैंसर का इलाज कराएं. पुराने कैंसर के मरीज अपने संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आएं, साथ ही कैंसर की आशंका वाले मरीज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आकर संपर्क करें.
कैंसर का होगा इलाज
अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, जिन लोगों को कैंसर के लक्षण हैं. इस काम के लिए आंगनबाड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है. कैंसर के लक्षण पाए जाने पर उनका इलाज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में किया जाएगा.
पढ़ें: World Cancer Day: कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीतने वाले का मंत्र- 'BE POSITIVE'
ऐसे हुई थी कैंसर दिवस की शुरुआत
1933 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में कैंसर दिवस मनाया था. ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका पता लगते ही मरीज और उसका परिवार अनहोनी की आशंका से घिर जाता है. कई बार अंतिम स्टेज पर इस बीमारी का पता चलता है और मरीज की जान चली जाती है. अगर सही वक्त पर ये डिटेक्ट हो जाए, तो इलाज संभव है.
देश में कैंसर के बढ़ते आंकड़े
- साल 2016 में 42 हजार से ज्यादा
- साल 2017 में 50 हजार से ज्यादा
- साल 2018 में 60 हजार के करीब ब्रेस्ट कैंसर के मरीज देशभर में सामने आए
छत्तीसगढ़ के आंकड़े
- साल 2016 में 2944
- साल 2017 में 3145 और
- साल 2018 में 3359 ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आए.
पढ़ें: World Cancer Day: जानिए Breast Cancer के लक्ष्ण और बचने के उपाय
कैंसर के प्रकार
- ब्लड कैंसर
- फेफड़ों का कैंसर
- ब्रेन कैंसर
- स्तन कैंसर
- चर्म यानि स्किन कैंसर
- सीबीसी और ड्ब्लूबीसी
- सीटी स्कैन और एमआरआई
- हीमोग्लोबिन टेस्ट
ब्रेस्ट कैंसर के लक्ष्ण
- ब्रेस्ट में गठान का होना
- निप्पल से किसी तरह के द्रव्य का बहना, जो आमतौर पर हरे या लाल रंग का होता है.
- ब्रेस्ट के साइज में बदलाव
- ब्रेस्ट के ऊपर की चमड़ी का मोटा होना