सूरजपुर: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 30 अगस्त की रात मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. प्रतापपुर पुलिस ने मृतक की जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी. बुधवार को मृतक की पहचान कर ली गई है. सुबह परिजनों के प्रतापपुर थाना पहुंचने के बाद नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला गया. जिसके बाद युवक के परिजन ने शव की पहचान की.
बता दें कि 30 अगस्त की रात 1 बजे प्रतापपुर थाना के पास ग्राम खोरमा मुख्य मार्ग पर खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद से प्रतापपुर पुलिस लगातार मृतक की फोटो के साथ जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रही थी, लेकिन 2 दिनों तक मृतक के बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. अचानक मंगलवार की शाम मृतक के परिजनों ने पुलिस को फोन किया और पूरी जानकारी दी.
मृतक का नाम चितरेंग साहू
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मृतक के कुछ परिजन प्रतापपुर थाना पहुंचे और अपने साथ मृतक की अन्य जानकारी को पुलिस के सामने रखा. इसके बाद प्रतापपुर पुलिस के साथ नायब तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराई गई. मृतक का नाम चितरेंग साहू बताया जा रहा है.
पढ़ें-जशपुर: सौतेले बेटों ने की मां की हत्या, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप
युवक मूलतः बेमेतरा जिले का रहने वाला था, जो वर्तमान में रायपुर में रहकर किराए पर वाहन चलाने का काम करता था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना से पहले भी व्यक्ति गाड़ी लेकर निकला था.
जांच में जुटी पुलिस
वाहन की बुकिंग किसने कराई थी या मृतक इस क्षेत्र में वाहन लेकर कैसे आया था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस संबंध में अभी तक प्रतापपुर पुलिस ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है. इसके पहले प्रतापपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी.