ETV Bharat / state

सूरजपुर में हाईटेक बस स्टैंड का हुआ निर्माण, जल्द होगा लोकार्पण - Construction of Hitech Bus Stand in Surajpur

सूरजपुर में 3 करोड़ 18 लाख की लागत से हाईटेक बस स्टैंड को बनवाया गया है. इसका लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा.

Hitech bus stand built in Surajpur
सूरजपुर में हाईटेक बस स्टैंड का हुआ निर्माण
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 1:31 PM IST

सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर में लगभग 3 करोड़ 18 लाख की लागत से नया हाईटेक बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है, जिसके लोकार्पण का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. दरअसल नगर पालिका सूरजपुर के बस स्टैंड का संचालन मुख्य शहर के बीच होने से हमेशा यातायात का दबाव बना रहता था, साथ ही अव्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में 89 सालों से एक नए बस स्टैंड की मांग लोग कर रहे थे.

सूरजपुर में हाईटेक बस स्टैंड का हुआ निर्माण

पढ़ें: किसानों की मौत पर सांसद संतोष पांडेय ने सरकार पर लगाए आरोप, कांग्रेस ने कहा- 'आर्थिक रूप से समृद्ध हैं किसान'

रिंग रोड पर नया हाईटेक बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है. इस बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य कराए गए हैं, ऐसे में संभावना है कि इसका लोकार्पण खुद मुख्यमंत्री करेंगे. नगरपालिका के बनने के बाद से ही पुराने बस स्टैंड को लेकर लोग असंतोष जता रहे थे. यहां अवैध ठेला व्यापारियों ने कब्जा कर लिया था. वहीं यात्रियों के बैठने के लिए सुविधाओं का अभाव भी था. वर्षों से पार्किंग की जगह ना होने के कारण बसों को बस स्टैंड के बाहर लगाया जाता था, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी, ऐसे में यात्री भी बस स्टैंड के बजाय मुख्य मार्ग पर बसों का इंतजार करने को मजबूर रहते थे.

Hitech bus stand built in Surajpur
सूरजपुर में हाईटेक बस स्टैंड का हुआ निर्माण

लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

इन सब वजहों से सालों से शहरवासी नए बस स्टैंड की मांग कर रहे थे. ऐसे में नया बस स्टैंड शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात है, वहीं नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा और शहरवासियों को हाईटेक बस स्टैंड की सुविधा मिलेगी, साथ ही यातायात का भार भी कम होगा.

सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर में लगभग 3 करोड़ 18 लाख की लागत से नया हाईटेक बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है, जिसके लोकार्पण का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. दरअसल नगर पालिका सूरजपुर के बस स्टैंड का संचालन मुख्य शहर के बीच होने से हमेशा यातायात का दबाव बना रहता था, साथ ही अव्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में 89 सालों से एक नए बस स्टैंड की मांग लोग कर रहे थे.

सूरजपुर में हाईटेक बस स्टैंड का हुआ निर्माण

पढ़ें: किसानों की मौत पर सांसद संतोष पांडेय ने सरकार पर लगाए आरोप, कांग्रेस ने कहा- 'आर्थिक रूप से समृद्ध हैं किसान'

रिंग रोड पर नया हाईटेक बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है. इस बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य कराए गए हैं, ऐसे में संभावना है कि इसका लोकार्पण खुद मुख्यमंत्री करेंगे. नगरपालिका के बनने के बाद से ही पुराने बस स्टैंड को लेकर लोग असंतोष जता रहे थे. यहां अवैध ठेला व्यापारियों ने कब्जा कर लिया था. वहीं यात्रियों के बैठने के लिए सुविधाओं का अभाव भी था. वर्षों से पार्किंग की जगह ना होने के कारण बसों को बस स्टैंड के बाहर लगाया जाता था, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी, ऐसे में यात्री भी बस स्टैंड के बजाय मुख्य मार्ग पर बसों का इंतजार करने को मजबूर रहते थे.

Hitech bus stand built in Surajpur
सूरजपुर में हाईटेक बस स्टैंड का हुआ निर्माण

लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

इन सब वजहों से सालों से शहरवासी नए बस स्टैंड की मांग कर रहे थे. ऐसे में नया बस स्टैंड शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात है, वहीं नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा और शहरवासियों को हाईटेक बस स्टैंड की सुविधा मिलेगी, साथ ही यातायात का भार भी कम होगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.