ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने किया लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण, कहा-मन से जुड़ी पहल - Health Minister TS Singh Dev

जिले के बिश्रामपुर में लगभग 20 दिनों तक चलने वाला लाइफ लाइन एक्सप्रेस (life line express) का आज समापन हो गया. इस दौरान लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया. वहीं, लगभग 800 लोगों की सर्जरी की गई. इस समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh Dev), छत्तीसगढ़ जनजाति आयोग के अध्यक्ष (Chairman of Chhattisgarh Tribes Commission) भानु प्रताप सिंह सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए. इलाज के इस निःशुल्क व्यवस्था से लोग काफी संतुष्ट नजर आए.

TS Singh Dev inspected Life Line Express
टीएस सिंह देव ने किया लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 11:05 PM IST

सूरजपुरः जिले के बिश्रामपुर में लगभग 20 दिनों तक चलने वाला लाइफ लाइन एक्सप्रेस (life line express) का आज समापन हो गया. इस दौरान लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया. वहीं, लगभग 800 लोगों की सर्जरी की गई. इस समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh Dev), छत्तीसगढ़ जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह मन से जुड़ी पहल है. 40 साल पहले एक मौका मिला था कि सरगुजा अंचल में इस तरह का लाइफ लाइन एक्सप्रेस आई थी. उस समय के लिए यह बहुत बड़ी बात थी.

टीएस सिंह देव ने किया लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण

इस दौरान केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की. लाइव फ्लाइट एक्सप्रेस को चलता-फिरता अस्पताल भी कहा जाता है. इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस की मंशा यह है कि दूरदराज इलाकों में जहां पर मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं है, वहां पहुंच कर वहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके. इसके पहले भी यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस सूरजपुर जिले में तीन बार आ चुकी है लेकिन कभी भी स्थानीय लोगों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिला.

रायपुर एसपी ने रावनभाठा दशहरा कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

जिला प्रशासन का भी मिला पूरा सहयोग

इन 20 दिनों में जो भी लोग यहां इलाज कराने के लिए आए थे, उनके लिए जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था कर रखी थी. प्रशासन के द्वारा मरीजों को घर से लाने से लेकर, इलाज और घर पहुंचाने तक की पूरी सुविधा निशुल्क कराया गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोग भी काफी संतुष्ट नजर आए. सूरजपुर जिले में यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया गया.

सूरजपुरः जिले के बिश्रामपुर में लगभग 20 दिनों तक चलने वाला लाइफ लाइन एक्सप्रेस (life line express) का आज समापन हो गया. इस दौरान लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया. वहीं, लगभग 800 लोगों की सर्जरी की गई. इस समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh Dev), छत्तीसगढ़ जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह मन से जुड़ी पहल है. 40 साल पहले एक मौका मिला था कि सरगुजा अंचल में इस तरह का लाइफ लाइन एक्सप्रेस आई थी. उस समय के लिए यह बहुत बड़ी बात थी.

टीएस सिंह देव ने किया लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण

इस दौरान केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की. लाइव फ्लाइट एक्सप्रेस को चलता-फिरता अस्पताल भी कहा जाता है. इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस की मंशा यह है कि दूरदराज इलाकों में जहां पर मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं है, वहां पहुंच कर वहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके. इसके पहले भी यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस सूरजपुर जिले में तीन बार आ चुकी है लेकिन कभी भी स्थानीय लोगों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिला.

रायपुर एसपी ने रावनभाठा दशहरा कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

जिला प्रशासन का भी मिला पूरा सहयोग

इन 20 दिनों में जो भी लोग यहां इलाज कराने के लिए आए थे, उनके लिए जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था कर रखी थी. प्रशासन के द्वारा मरीजों को घर से लाने से लेकर, इलाज और घर पहुंचाने तक की पूरी सुविधा निशुल्क कराया गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोग भी काफी संतुष्ट नजर आए. सूरजपुर जिले में यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया गया.

Last Updated : Oct 14, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.