सूजरपुर: देशभर में कोरोना वायरस दिन ब दिन अपने पांव पसारते जा रहा है. लोग लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं. एक दूसरे से मिलने- जुलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं सूरजपुर जिले में रक्षाबंधन त्योहार के अवसर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रवासी मजदूरों को राखी और मिठाई वितरण किया, जिससे प्रवासी मजदूरों को रक्षाबंधन की कमी महसूस न हो.
![Health Department distributed rakhi and sweets to migrant laborers in surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-05-corona-me-rakhi-av-cg10022_03082020195054_0308f_1596464454_1099.jpeg)
इसके अलावा सीएमएचओ ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर राखी और मिठाई बांटी. सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बीच राखी का त्योहार मनाया गया. जहां एक ओर लॉकडाउन और दूसरी ओर कोरोना के खतरे के बीच बहनों ने भाईयों को राखी बांधी. वहीं इस बार कि राखी मे कई कलाईयां सूनी भी रह गई.
![Health Department distributed rakhi and sweets to migrant laborers in surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-05-corona-me-rakhi-av-cg10022_03082020195054_0308f_1596464454_489.jpeg)
स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासियों के चेहरों में खुशी लाने का काम किया
सूनी कलाईयों को देखते हुए जिला अस्पताल की टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासियों के चेहरों में खुशी लाने का काम किया है. जहां जिले के लवलीहुड और डीपीआरसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे 35 प्रवासियों को राखी और मिठाईयां देकर त्योहार को मनाया. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर मे ठहरे प्रवासियों के बीच मिठाई और राखी बांटने पर प्रवासियों के आंखे तो नम हुई, लेकिन उनके चेहरे में खुशी भी झलकी.
![Rakhi and sweets were distributed by going to Quarantine Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-05-corona-me-rakhi-av-cg10022_03082020195054_0308f_1596464454_454.jpeg)