सूरजपुर: राज्य सरकार के जनता कर्फ्यू की अवधि एक महीने बढ़ाए जाने पर सूरजपुर के कलेक्टर और एसपी ने जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगों को एहतियात बरतने को कहा. कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए शहरवासियों को फिलहाल घर में ही रहने के निर्देश दिया गया है.
पढ़ें- ताली, थाली और शंख बजा डॉक्टर्स का धन्यवाद
जिला स्तर पर ऑडियो 19 नियंत्रण दल और नियंत्रण कक्ष गठित कर आगामी आदेश तक उनकी ड्यूटी लगाई गई है. जो आपात स्थिति में नियंत्रण और बचाव का काम करेंगे.