ETV Bharat / state

सरगुजा के सूरजपुर में प्रमिता के घर हो रही है नोटों की बारिश ! - नागराज रोज दर्शन देते हैं

सरगुजा के सूरजपुर में एक लड़की का दावा है कि उसे नागराज रोज दर्शन देते हैं और नागराज की मदद से वो लोगों के दुख दूर सकती है.

Girl claim Nagraj comes to him in his dreams
प्रमिता के घर हो रही है नोटों की बारिश !
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 11:10 PM IST

प्रमिता के घर हो रही है नोटों की बारिश !

सूरजपुर: सूरजपुर के मोहनपुर गांव में इन दिनों एक अजीब सी घटना गांव वालों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. गांंव की ही एक लड़की का दावा है कि उसके सपने में नाग देवता आते हैं और वो उनके वश में हो जाती है. जब नाग देवता के वश में वो होती है तो जो भी आदमी मदद मांगने या परेशान में आता है उसकी इच्छा वो पूरी कर देती है. लड़की पर नाग देवता की सवारी आने की खबर जैसे ही फैली बड़ी संख्या में लोग अब इलाज और अपनी परेशानी दूर करने के लिए पहुंचने लगे हैं. गांव में अंधविश्वास का मेला भी सजने लगा है जिसमें दूर दूर से लोग आने भी लगे हैं.

घर में रुपयों की बारिश!: लड़की के पिता का भी दावा है कि उसके घर में कभी कभी रुपए की बारिश होती है. रुपए की जब बारिश होती है तो परिवार वाले नोटों को एक जगह पर रख देते हैं फिर थोड़ी देर के बाद वो पैसे अपने आप गायब भी हो जाते हैं. लड़की के पिता का दावा है कि कई बार लड़की ठीक ठाक होती है फिर अचानक से कोई उसे रस्सी से बांध देता है. गांव वाले जहां इसे महादेव और नागराज की कृपा बताकर लड़की के घर पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. जबकी कई लोग जो लंबे वक्त से अपनी बीमारी और परेशानी से जूझ रहे हैं अपनी समस्या का निजात पाने के लिए मोहनपुर गांव आने लगे हैं.

सपने में नाग देवता के आने का दावा: गांव वालों का कहना है कि लड़की प्रमिता निषाद बचपन से ही बीमार रहा करती थी. तभी किसी ने उसे ठीक होने के लिए शिव चर्चा में शामिल होने की सलाह दी. प्रमिता ने सलाह मानते हुए शिव चर्चा में भाग लिया. उसके बाद उसकी रूचि पूजा पाठ में बढ़ती चली गई. एक दिन उसने देखा कि उसके घर में नोटों की बारिश हो रही है. दूसरे दिन प्रमिता ने देखा कि घर में जिस चीज की कमी होती वो अपने आप घर में आ जाती है. प्रमिता ने अपने पिता को बताया कि उसके ऊपर नाग देवता सवारी करने आते हैं तो पिता भी परेशान हो गए. पिता कहते हैं कि जब बेटी पर नागदेवता की सवारी आती है तो उसे कुछ याद नहीं रहता. पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है टीम भेजकर पता लगाया जाएगा कि क्या मामला है.

लड़की को इलाज की है सख्त जरूरत: अंधविश्वास और आस्था के बीच बड़ी महीन से लकीर होती है. गांव वाले और लड़की के परिवार वाले लड़की का इलाज कराने के बजाए घर पर दरबार सजा कर बैठे हैं. ऐसे में लड़की को अगर सही समय पर इलाज नहीं मिला तो उसका रोग और गंभीर रोग में बदल जाएगा. पुलिस को भी चाहिए कि इस तरह के अंधविश्वास को तुरंत रोके.

अस्पताल में अंधा-विश्वास! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन, इलाज के अभाव में लड़की की मौत
Murder In jagdalpur:जगदलपुर में अंधविश्वास के कारण सिरहागुनिया की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, सुपारी किलिंग से जुड़ा है मामला
झारखंड के कई जिलों में नंदी बाबा पीने लगे दूध! अंधविश्वास पर भारी पड़ी आस्था, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

प्रमिता के घर हो रही है नोटों की बारिश !

सूरजपुर: सूरजपुर के मोहनपुर गांव में इन दिनों एक अजीब सी घटना गांव वालों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. गांंव की ही एक लड़की का दावा है कि उसके सपने में नाग देवता आते हैं और वो उनके वश में हो जाती है. जब नाग देवता के वश में वो होती है तो जो भी आदमी मदद मांगने या परेशान में आता है उसकी इच्छा वो पूरी कर देती है. लड़की पर नाग देवता की सवारी आने की खबर जैसे ही फैली बड़ी संख्या में लोग अब इलाज और अपनी परेशानी दूर करने के लिए पहुंचने लगे हैं. गांव में अंधविश्वास का मेला भी सजने लगा है जिसमें दूर दूर से लोग आने भी लगे हैं.

घर में रुपयों की बारिश!: लड़की के पिता का भी दावा है कि उसके घर में कभी कभी रुपए की बारिश होती है. रुपए की जब बारिश होती है तो परिवार वाले नोटों को एक जगह पर रख देते हैं फिर थोड़ी देर के बाद वो पैसे अपने आप गायब भी हो जाते हैं. लड़की के पिता का दावा है कि कई बार लड़की ठीक ठाक होती है फिर अचानक से कोई उसे रस्सी से बांध देता है. गांव वाले जहां इसे महादेव और नागराज की कृपा बताकर लड़की के घर पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. जबकी कई लोग जो लंबे वक्त से अपनी बीमारी और परेशानी से जूझ रहे हैं अपनी समस्या का निजात पाने के लिए मोहनपुर गांव आने लगे हैं.

सपने में नाग देवता के आने का दावा: गांव वालों का कहना है कि लड़की प्रमिता निषाद बचपन से ही बीमार रहा करती थी. तभी किसी ने उसे ठीक होने के लिए शिव चर्चा में शामिल होने की सलाह दी. प्रमिता ने सलाह मानते हुए शिव चर्चा में भाग लिया. उसके बाद उसकी रूचि पूजा पाठ में बढ़ती चली गई. एक दिन उसने देखा कि उसके घर में नोटों की बारिश हो रही है. दूसरे दिन प्रमिता ने देखा कि घर में जिस चीज की कमी होती वो अपने आप घर में आ जाती है. प्रमिता ने अपने पिता को बताया कि उसके ऊपर नाग देवता सवारी करने आते हैं तो पिता भी परेशान हो गए. पिता कहते हैं कि जब बेटी पर नागदेवता की सवारी आती है तो उसे कुछ याद नहीं रहता. पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है टीम भेजकर पता लगाया जाएगा कि क्या मामला है.

लड़की को इलाज की है सख्त जरूरत: अंधविश्वास और आस्था के बीच बड़ी महीन से लकीर होती है. गांव वाले और लड़की के परिवार वाले लड़की का इलाज कराने के बजाए घर पर दरबार सजा कर बैठे हैं. ऐसे में लड़की को अगर सही समय पर इलाज नहीं मिला तो उसका रोग और गंभीर रोग में बदल जाएगा. पुलिस को भी चाहिए कि इस तरह के अंधविश्वास को तुरंत रोके.

अस्पताल में अंधा-विश्वास! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन, इलाज के अभाव में लड़की की मौत
Murder In jagdalpur:जगदलपुर में अंधविश्वास के कारण सिरहागुनिया की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, सुपारी किलिंग से जुड़ा है मामला
झारखंड के कई जिलों में नंदी बाबा पीने लगे दूध! अंधविश्वास पर भारी पड़ी आस्था, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.