सूरजपुर: जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चन्दोरा में चल रहे तालाब गहरीकरण में काम नहीं कर रहे लोगों का भी मस्टर रोल भरे जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि 'सरपंच उनसे भी हाजरी भरवा रहा है, जो लोग तालाब गहरीकरण में कार्य नहीं कर रहे हैं'. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनपद पंचायत प्रतापपुर के उच्च अधिकारियों से भी किया गया था. लेकिन जनपद पंचायत ने अब तक कोई जांच और कार्रवाई नहीं की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत प्रतापपुर अन्तर्ग ग्राम पंचायत चन्दोरा में तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था. जिसमें सरपंच और रोजगार सहायक ने फर्जीवाड़ा करते हुए जो लोग तालाब के गहरीकरण में काम नहीं कर रहे हैं उन लोगों की भी मस्टर रोल में फर्जी हाजरी भर दी . बता दें कि सरपंच और रोजगार सहायक की मिली भगत से लगभग 30 से 35 लोगों की फर्जी हाजरी भरी गई है. रोजगार सहायक से इस विषय में जानकारी लेने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिससे साफ नजर आता है कि मस्टर रोल में फर्जीवाड़ा किया गया है.
सरपंच ने झाड़ा पल्ला
इस विषय में जब ग्राम पंचायत चन्दोरा के सरपंच राम रतन पैकरा से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि 'रोजगार सहायक उनके घर आया था और कुछ कागज में यह बोलकर हस्ताक्षर कराया कि कुछ काम का प्रस्ताव भेजना है. जिसके बाद सरपंच ने रोजगार सहायक के कहने पर हस्ताक्षर कर दिया'. इसपर पैकरा का कहना है कि 'उसे इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं है'.
रायपुर: कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने शुरू किया शराब दुकानों का विरोध
मस्टर रोल के नाम पर फर्जीवाड़ा
लॉकडाउन में ग्रामीण मनरेगा के अंतर्गत तालाब गहरीकरण का काम कर रहे हैं, लेकिन सरपंच और रोजगार सहायक मस्टर रोल में फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.