सूरजपुर: जिले के अग्निशमन विभाग की टीम आगजनी की रोकथाम के लिए शासकीय विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रही है. दरअसल आगामी दिनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए जिले की अग्निशमन टीम लोगों को जागरूक करने के साथ प्रशिक्षित कर रही है.
शनिवार को संकुल प्रभारी के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम जिला चिकित्सालय पहुंची. जहां अग्निशामक यंत्रों के उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही आगजनी के हालात से निपटने के तरीके भी बताए गए. जिले में आगजनी की घटना ज्यादा होती है. ऐसे में चाहे शासकीय विभाग में रखे अग्निशमन यंत्र हो, या फिर निजी कार्यालयों में रखे यंत्र, लोगों को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग की जानकारी बहुत कम होती है. ऐसे में सभी कर्मचारियों को यंत्र इस्तमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया.
विष्णुदेव साय EXCLUSIVE: 'मिशन 2023 के लिए जुटी बीजेपी, हर मोर्चे पर फेल कांग्रेस सरकार'
त्योहारों के मद्देनजर दिया जा रहा प्रशिक्षण
दीपावली को देखते हुए साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के लिए कर्मचारियों को ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे कि जिले वासियों को फायदा मिल सके और वे खुद ही इन घटनाओं से निपट सकें.
दमकल प्रभारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ अग्निशमन आपातकालीन सेवा मुख्यालय रायपुर के आदेश के मुताबिक दमकल प्रभारी विकास शुक्ला के नेतृत्व में यह ट्रेनिंग दी गई.