सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून समय से पहले आ गया है. यहां खूब बारिश हो रही है, वहीं सूरजपुर के किसानों ने प्री मानसून (Pre-monsoon) की दस्तक के साथ ही खेती का काम शुरू कर दिया था. जहां पिछले कुछ सालों से मौसम मे बदलाव (change in weather) और बारिश की लेटलतीफी के कारण किसानों को देर से कृषि कार्य के लिए मजबूर होना पड़ रहा था, लेकिन इस बार सही वक्त पर बारिश की शुरुआत होने के कारण किसानों ने खेती का काम शुरू कर दिया. जल्द खेती का काम शुरू होने पर किसानों को अच्छी फसल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. तो वहीं कृषि विभाग (Agriculture Department) भी किसानों को उन्नत फसलों की पैदावार के लिए जागरूक करता नजर आ रहा है. इस बार कृषि विभाग (Agriculture Department) भी पूरी तरह से किसानों की मदद के लिए पहले से ही तैयार हो गया है.
तेज बारिश से किसानों के खिले चेहरे, खेती में मिलेगी मदद
बीज खाद उपलब्ध कराने के लिए सभी समितियों को दिए निर्देश
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसानों को बीज खाद उपलब्ध कराने के लिए सभी समितियों को निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद (vermi compost manure) का भी समितियों में भंडारण कराया जा रहा है. इसी के साथ राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों का पंजीयन कराया जाएगा और किसान अगर धान की फसल के बदले दलहन, तिलहन को दो कुटकी जैसी फसलों को लेंगे, तो योजना के तहत उन्हें अनुदान राशि भी दी जाएगी. कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को पूरी तरह से कृषि के उन्नत तरीकों के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.
कवर्धा: मानसून आने से पहले मकान की मरम्मत में लगे किसान और मजदूर
किसानों ने प्री मानसून की दस्तक के साथ काम किया शुरू
वहीं कृषि अधिकारी किसानों से अच्छी फसल लेने की अपील करते नजर आए, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. वहीं इस बार किसानों ने प्री मानसून की दस्तक के साथ ही कृषि का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके चलते अच्छी फसल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.