ETV Bharat / state

ई-कार्यशाला में स्वस्थ जीवन के लिए खेल और योग का बताया गया महत्व - mportance of yoga explained to the people in the Corona period

सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई-कार्यशाला का आयोजन किया गया. ''युवा जगत और योग, जीवन में खेलकूद का महत्व'' विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कोरोना काल में योग का महत्व भी लोगों को समझाया गया.

Guest Involved in E-Workshop
ई-कार्यशाला में शामिल अतिथि
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:28 PM IST

सूरजपुर: कोरोना काल में सेहत को बनाए रखना काफी चुनातीपूर्ण है. सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने और घर में रहकर भी कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है, इसे लेकर ई-कार्यशाला का आयोजन हुआ. ई-कार्यशाला सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया. ई-कार्यशाला में स्वस्थ जीवन के लिए खेल और योग का महत्व लोगों को समझाया गया. 100 से भी अधिक विद्यार्थी इस ऑनलाइन ई-कार्यशाला में शामिल हुए‌.

दुर्ग में कोरोना से लड़ने के लिए सीएम ने दिए 75 लाख, विधायक ने रखी थी बात

खेल और योग को जीवन से जोड़ने की कोशिश


इस दौरान हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कल्याणी जैन ने कार्यशाला की रूपरेखा और खेलकूद के बारे में संक्षिप्त जानकारी छात्रों को दी. साथ ही खेल और योग को जीवन से जोड़ने के लिए कहा. कार्यशाला की अध्यक्षता वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष टीआर राहंगडाले ने की. राहंगडाले ने युवा पीढ़ी को स्वस्थ शरीर की उपयोगिता एवं कार्यक्षमता के महत्व को समझाया. साथ ही छात्रों से कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं बौद्धिक कुशलता के साथ तैयार रहने की आवश्यकता है. इसके लिए योग और व्यायाम को सतत करते रहने की आवश्यकता है.

रायपुर: गुढ़ियारी थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित


अनुशासन का पालन जरूरी

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी शामिल हुए. श्रीवास ने कहा कि हमें जीने के लिए अनुशासन की जरूरत होती है. इसकी शिक्षा हमें खेल से बहुत ही सरल माध्यम से मिल जाती है. खेल गतिविधियां नियमों और अनुशासन से बंधी हुई होती है. अनुशासन का पालन कर खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर सकता है. जीवन में सफल होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है.

सूरजपुर: कोरोना काल में सेहत को बनाए रखना काफी चुनातीपूर्ण है. सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने और घर में रहकर भी कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है, इसे लेकर ई-कार्यशाला का आयोजन हुआ. ई-कार्यशाला सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया. ई-कार्यशाला में स्वस्थ जीवन के लिए खेल और योग का महत्व लोगों को समझाया गया. 100 से भी अधिक विद्यार्थी इस ऑनलाइन ई-कार्यशाला में शामिल हुए‌.

दुर्ग में कोरोना से लड़ने के लिए सीएम ने दिए 75 लाख, विधायक ने रखी थी बात

खेल और योग को जीवन से जोड़ने की कोशिश


इस दौरान हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कल्याणी जैन ने कार्यशाला की रूपरेखा और खेलकूद के बारे में संक्षिप्त जानकारी छात्रों को दी. साथ ही खेल और योग को जीवन से जोड़ने के लिए कहा. कार्यशाला की अध्यक्षता वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष टीआर राहंगडाले ने की. राहंगडाले ने युवा पीढ़ी को स्वस्थ शरीर की उपयोगिता एवं कार्यक्षमता के महत्व को समझाया. साथ ही छात्रों से कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं बौद्धिक कुशलता के साथ तैयार रहने की आवश्यकता है. इसके लिए योग और व्यायाम को सतत करते रहने की आवश्यकता है.

रायपुर: गुढ़ियारी थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित


अनुशासन का पालन जरूरी

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी शामिल हुए. श्रीवास ने कहा कि हमें जीने के लिए अनुशासन की जरूरत होती है. इसकी शिक्षा हमें खेल से बहुत ही सरल माध्यम से मिल जाती है. खेल गतिविधियां नियमों और अनुशासन से बंधी हुई होती है. अनुशासन का पालन कर खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर सकता है. जीवन में सफल होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.