सूरजपुर: प्रदेश भर में नशे के कारोबार को रोकने के लिए कार्रवाई चल रही है. आए दिन गांजा और शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है. सूरजपुर पुलिस ने रामानुज नगर में नशे का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा नशीली दवाएं बरामद की हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कोरिया जिले से नशीली दवाइयां लेकर कुछ युवक बिक्री करने के इरादे से रामानुज नगर की ओर आ रहे हैं. तत्काल रामानुजनगर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने सूचना से आधार पर सफेद रंग की एक कार को रोका. और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने के दौरान कार से नशीली दवाइयां 55 नशीली कफ सिरप और 864 कैप्सूल बरामद किया गया है. साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. दोनों आरोपियों मोहम्मद इमरान और प्रवीण कुमार प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने कोरोना इलाज से जुड़ी व्यवस्था पर एम्स के डायरेक्टर से की बातचीत
हाल के दिनों में नशे की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांसाबेल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली दवाई का जखीरा बरामद किया था. 2880 नशीली दवाई की बोतल जब्त की गई थी. जखीरा करीब 9 लाख रुपए का था. कुम्हारी पुलिस ने नशीली दवा की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को पकड़ा था. आरोपी के पास से 65 बॉक्स प्रतिबंधित दवा मिली था. जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपये थी. इसके अलावा पुलिस लगातार गांजा और अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई करते दिखी है. लॉकडाउन के दौरान प्रतिंबंधित गुटखा-तंबाखु पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी.