सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. आज यानी 13 अप्रैल से सूरजपुर जिले में भी टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और संस्थाओं को बंद रखने के आदेश हैं. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिले की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
शासन-प्रशसन के अधिकारी जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. लॉकडाउन का आम लोगों ने भी समर्थन किया है. बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. बीते एक सप्ताह में 150 से 250 के बीच कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अभी 8565 कोविड-19 के एक्टिव मामले हैं.
महासमुंद में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोरों पर
जारी है वैक्सीनेशन
जिले में लॉकडाउन के साथ वैक्सीनेशन भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जिले के अस्पतालों में बेड की कमी की शिकायतें मिल रही है. जिले में ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. लॉकडाउन के साथ ग्रामीण इलाकों में कुछ चिन्हित जगहों को कंटेटमेंट जोन में शामिल किया गया है. जहां कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन को नहीं मामने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रावई की जा रही है.
अबतक 65 लोगों की मौत
सूरजपुर में कोरोना संक्रमण से अबतक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहरी क्षेत्रों के बाजारों में भीड़ दिखी थी. हालांकि अधिकारी इसपर नजर बनाये थे. अब आज (13 अप्रैल) सुबह से जिले में लॉतडाउन लागू हो गया है. जिसके बाद शहर की सड़कें सूनी पड़ी है. कुछ आपातकालीन सेवा के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं.