ETV Bharat / state

सूरजपुर: भालू का शव मिलने से गांव में सनसनी, बम से हत्या की आशंका

वन परिक्षेत्र में भालू के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच में वन विभाग में जुटी है.

भालू
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:14 PM IST

सूरजपुर : वन परिक्षेत्र में भालुओं की हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक दिन पहेल केतका जंगल के पास लाछा गांव में एक भालू का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

भालू का मिला शव

वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद भालू के शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुटी हुई है. दरअसल लाछा गांव में मक्के के खेत के किनारे क्षत-विक्षत हालत में भालू का शव मिला था.

बम से हत्या की आशंका

अंदाजा लगाया जा रहा है कि फसल को भालुओं से बचाने के लिए किसी ग्रामीणों ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया होगा. जिस कारण ही भालू की मौत हुई है.

आधा दर्जन भालुओं की हो चुकी है हत्या

पिछले एक साल में आधा दर्जन भालुओं की सूरजपुर वन परिक्षेत्र में हत्या हो चुकी है. ऐसे में भालुओं और इंसानों कि दूरी बनाने के लिए भालुओं के लिए जंगल में ही भोजन पानी की व्यवस्था के लिए बनाई गई जामवंत योजना आज तक शुरू नहीं हो पाई है. वहीं अब जिले के DFO जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात करते नजर आए.

सूरजपुर : वन परिक्षेत्र में भालुओं की हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक दिन पहेल केतका जंगल के पास लाछा गांव में एक भालू का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

भालू का मिला शव

वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद भालू के शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुटी हुई है. दरअसल लाछा गांव में मक्के के खेत के किनारे क्षत-विक्षत हालत में भालू का शव मिला था.

बम से हत्या की आशंका

अंदाजा लगाया जा रहा है कि फसल को भालुओं से बचाने के लिए किसी ग्रामीणों ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया होगा. जिस कारण ही भालू की मौत हुई है.

आधा दर्जन भालुओं की हो चुकी है हत्या

पिछले एक साल में आधा दर्जन भालुओं की सूरजपुर वन परिक्षेत्र में हत्या हो चुकी है. ऐसे में भालुओं और इंसानों कि दूरी बनाने के लिए भालुओं के लिए जंगल में ही भोजन पानी की व्यवस्था के लिए बनाई गई जामवंत योजना आज तक शुरू नहीं हो पाई है. वहीं अब जिले के DFO जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात करते नजर आए.

Intro:सूरजपुर वन परिक्षेत्र मे भालुओ कि हत्या रुकने का नाम नही ले रहा,,,जहां एक दिन पुर्व केतका जंगल के समीपस्थ गांव लाछा मे एक भालु का शव मिलने से सनसनी फैल गया था,,,Body:जहां वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद भालु के शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच मे जुटी हुई है,,,दरअसल लाछा गांव मे मक्के के खेत के किनारे क्षत विक्षत हालत मे भालु का शव मिला था,,,जिसकी विस्फोटक बम से हत्या कि आशंका जताई जा रही है,,,वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फसल को भालुओ से बचाने के लिए किसी ग्रामिण ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया होगा जिस कारण ही भालु कि मौत हुई है,,,,गौरतलब है कि कि पिछले एक साल मे आधा दर्जन भालुओ कि सूरजपुर वन परिक्षेत्र मे हत्या हो चुकी है,,,ऐसे मे भालुओ और इंसानो कि दुरी बनाने के लिए भालुओ के लिए जंगल मे ही भोजन पानी कि व्यवस्था के लिए जामवंत योजना आज तक शुरु नही हो सकी,,,वही अब जिले के डि एफ ओ लाछा मे हुए भालु कि मौत पर जांच के बाद आगे कि कार्यवाही करने कि बात करते नजर आए,,,


बाईट - जे आर भगत ,,,,डीएफओ सूरजपुरConclusion:
Last Updated : Nov 5, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.