सूरजपुरः जिले में जंगली जानवरो का आंतक कायम है. जानवरों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को प्रेम नगर इलाके में एक ग्रामीण भालू के हमले से जख्मी हो गया. घायल शख्स का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जंगल में लकड़ी लेने गया था शख्स
प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के चितखई जंगल में 1 दिन पहले शख्स लकड़ी बीनने जंगल गया हुआ था. इसी बीच शख्स पर जंगल में छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से शख्स भालू के चुंगल से बच पाया. लेकिन भालू के हमले से शख्स बुरी तरह से जख्मी हो चुका था. शख्स को प्रेम नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल सूरजपुर भेज दिया गया है. फिलहाल घायल का इलाज जारी है.
पढ़ें- VIDEO: पेड़ के रास्ते दुकान में घुसा भालू
भालुओं का आतंक
सूरजपुर वन परिक्षेत्र और प्रेम नगर क्षेत्र में भालुओं की संख्या ज्यादा है. यहां भालू के हमले के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. भालुओं से दूरी बनाए रखने के लिए वन विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. जिले के प्रभारी डीएफओ ने बताया कि भालुओं से ग्रामीणों को बचाने के लिए ग्रामीणों को लगातार हिदायत देकर समय-समय पर जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोग भालू और जंगली जानवरों का शिकार बन रहे हैं.