सूरजपुर: 13 मार्च को महिला बाल विकास विभाग के ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 85 जोड़ों का शादी कराया गया था. जिसमें मुस्लिम युवक और आदिवासी लड़की ने भी शादी की थी. जिसको लेकर भाजपा ने मुद्दा बनाते हुए इस पूरे मामले को लव जिहाद का नाम दिया था. वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर हिंदू मुस्लिम सौहाद्र बिगाड़ने का आरोप लगाया था.
आदिवासी लड़की और मुस्लिम लड़के का आरोप है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष घुलनशील मरावी सहित कई लोगों ने मिलकर इनके खिलाफ मीडिया में गलत बयान बाजी की है. जिसको लेकर लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों के सम्मान का हनन हुआ है. साथ ही दोनों ने इनसे अपनी जान को भी खतरा बताया है.
यह भी पढ़ें: Surajpur News : आदिवासी युवती के मुस्लिम युवक से निकाह का बीजेपी ने किया विरोध
"जान का बना हुआ है खतरा": मुस्लिम युवक का कहना है कि "बाबूलाल अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष ने धमकी दी है कि अगर तुम लड़की को नहीं छोड़ोगे तो तुम्हें घर से बेघर कर देंगे. साथ ही इस गांव से सभी मुसलमानों को भगा देंगे. सोमवार को गांव में आम सभा हुई थी. जिसमें यह तय किया गया है कि अगर मुस्लिम युवक लड़की को नहीं छोड़ता है, तो इनके घर को तोड़फोड़ किया जाएगा. हमें इन लोगों से जान का भी खतरा बना हुआ है. इनके भाई के कारण रात रात भर हमें नींद नहीं आ रही है."
फिलहाल घबराए हुए नव दंपत्ति अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस और आदिवासी जाति कल्याण थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया है.