ETV Bharat / state

सूरजपुर: युवक ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - सूरजपुर न्यू

रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:09 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:05 AM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगते ही क्राइम का ग्राफ घट गया था, लेकिन अब राज्य के ऐसे कई जिले हैं, जहां से आए दिन हत्या, लूट, मारपीट और डकैती की खबरें आने लगी हैं. सूरजपुर में भी ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बलराम और बुद्धेश्वर के बीच किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ था. बलराम ने बुद्धेश्वर से मारपीट की थी, इसे लेकर दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला कोर्ट में चल रहा था. इसे लेकर बुद्धेश्वर ने शुक्रवार सुबह रामानुजनगर के लब्जी गांव में बलराम पर धारदार हथियार से वार कर दिया और फरार हो गया.

सूरजपुर: जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घायल को परिवारवाले अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

16 जून को भी हुई थी एक हत्या

बता दें कि सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर में 16 जून को जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार शिवचरण काशी की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोपियों ने हत्या के बाद काशी की लाश के टुकड़े कर उसे जंगल में छिपा दिया था, लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता की लाश को खोज निकाला था. इस हत्या केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगते ही क्राइम का ग्राफ घट गया था, लेकिन अब राज्य के ऐसे कई जिले हैं, जहां से आए दिन हत्या, लूट, मारपीट और डकैती की खबरें आने लगी हैं. सूरजपुर में भी ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बलराम और बुद्धेश्वर के बीच किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ था. बलराम ने बुद्धेश्वर से मारपीट की थी, इसे लेकर दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला कोर्ट में चल रहा था. इसे लेकर बुद्धेश्वर ने शुक्रवार सुबह रामानुजनगर के लब्जी गांव में बलराम पर धारदार हथियार से वार कर दिया और फरार हो गया.

सूरजपुर: जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घायल को परिवारवाले अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

16 जून को भी हुई थी एक हत्या

बता दें कि सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर में 16 जून को जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार शिवचरण काशी की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोपियों ने हत्या के बाद काशी की लाश के टुकड़े कर उसे जंगल में छिपा दिया था, लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता की लाश को खोज निकाला था. इस हत्या केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Jun 20, 2020, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.