सूरजपुर: जिले के भड़गांव विश्रामपुर और सूरजपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों जुआरियों की जमकर बैठक हो रही है. यहां रात के अंधेरे में युवा लाखों रुपए का दांव लगा रहे हैं. इन जुआरियों पर अंकुश लगाने के लिए कई बार लोगों ने पुलिस को जानकारी भी दी, लेकिन कार्रवाई होती नजर नहीं आई. हालांकि रविवार की रात सूरजपुर पुलिस ने 10 जुआरियों को धर दबोचा है.
माने जंगल में जुआरियों का फड़ लगा हुआ था, जहां सूरजपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 60 हजार 800 रुपए नगद, 10 बाइक और एक कार बरामद की है. कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने और जुआ एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-बलरामपुर : नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार
बता दें कि सूरजपुर जिले में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत पुलिस विभाग को मिल रही थी, लेकिन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही थी. बीती रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर छापेमारी की कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन सभी पर जुआ एक्ट और कोरोना के नियमों का उल्लघंन पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.