ETV Bharat / state

Sukma Police Arrests Naxalite: एक लाख के इनामी नक्सली को सुकमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2009 में बाल संघम में हुआ था शामिल - कुंजाम वीरा

Sukma Police Arrests Naxalite सुकमा पुलिस ने 25 साल के एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली के पास काफी मात्रा में विस्फोटक सामान भी मिला है.

Sukma police arrests naxalite
सुकमा में इनामी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:57 AM IST

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवानों ने 25 वर्षीय नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

कैसे हुई गिरफ्तारी: जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिलाबल, डीआरजी, कोबरा 202, सीआरपीएफ 50 और सीआरपीएफ 219 वाहिनी की संयुक्त टीम को गच्चनपल्ली के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल के जवान गज्जनपल्ली के जंगल के पास पहुंचे. पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे जवानों के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया. संदिग्ध व्यक्ति के पास रखे थैला में डेटोनेटर, कोडेक्स वायर व अन्य विस्फोटक सामग्री मिला. जिसके बाद जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ शुरू की.

पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ में उसने अपना नाम कुंजाम वीरा मिलिशिया प्लाटून कमांडर बुर्कलंका आरपीसी अंतर्गत कार्य करना बताया. इसके बाद जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली गच्चनपल्ली थाना भेज्जी का निवासी है. जो 2009 से नक्सल संगठन में बाल संघम के रूप में शामिल होकर लगातार सक्रिय था.-गौरव मंडल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था कुंजाम वीरा: गिरफ्तार नक्सली गच्चनपल्ली के जंगल में हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल रहा. इसके अलावा पिड़मेल के जंगल में हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल रहा. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार करके नक्सली को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवानों ने 25 वर्षीय नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

कैसे हुई गिरफ्तारी: जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिलाबल, डीआरजी, कोबरा 202, सीआरपीएफ 50 और सीआरपीएफ 219 वाहिनी की संयुक्त टीम को गच्चनपल्ली के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल के जवान गज्जनपल्ली के जंगल के पास पहुंचे. पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे जवानों के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया. संदिग्ध व्यक्ति के पास रखे थैला में डेटोनेटर, कोडेक्स वायर व अन्य विस्फोटक सामग्री मिला. जिसके बाद जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ शुरू की.

पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ में उसने अपना नाम कुंजाम वीरा मिलिशिया प्लाटून कमांडर बुर्कलंका आरपीसी अंतर्गत कार्य करना बताया. इसके बाद जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली गच्चनपल्ली थाना भेज्जी का निवासी है. जो 2009 से नक्सल संगठन में बाल संघम के रूप में शामिल होकर लगातार सक्रिय था.-गौरव मंडल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था कुंजाम वीरा: गिरफ्तार नक्सली गच्चनपल्ली के जंगल में हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल रहा. इसके अलावा पिड़मेल के जंगल में हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल रहा. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार करके नक्सली को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.